27.1 C
Delhi
Monday, March 10, 2025
HomeखेलInd Vs ENG 2nd ODI Score Updates: टॉस जीतकर इंग्लैंड ने शुरूआत...

Ind Vs ENG 2nd ODI Score Updates: टॉस जीतकर इंग्लैंड ने शुरूआत की दूसरा वनडे मैच, विराट कोहली की वापसी

Ind Vs ENG 2nd ODI Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच आज रविवार 9 फरवरी को कटक में खेला जा रहा है. यह तीनों मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच है.

IND vs ENG 2nd ODI Score Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच आज रविवार 9 फरवरी को कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह तीनों मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच है. विराट कोहली पहले वनडे में बाहर थे, अब इस मैच में उनकी वापसी हो रही है. वहीं, भारत के लिए इस मैच में वरुण चक्रवर्ती को डेब्यू का मौका दिया गया है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी शुरू की. उसकी तरफ से फिलिप साल्ट और डकेट क्रीज पर हैं. जबकि भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने आक्रमण की शुरुआत की. पहले मैच की तरह ही कटक मैच में भी दोनों ओपनर्स ने तेज बल्लेबाजी करने का प्रयास किया है. 4 ओवर में ही इंग्लैंड ने 28 रन बना लिए हैं. बेन डकेट 5 चौके के साथ 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं फिलिप साल्ट 1 चौके के साथ 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पहला मैच नागपुर में खेला गया था, जिसे भारत ने जीता है और सीरीज में 1-0 से आगे है.

इसे भी पढ़ें:

बिहार के भागलपुर में 8 बीडीओ को शोकॉज, जानें पूरा मामला

भागलपुर में धीमी गति से पंचायत सरकार भवन बनने पर मुखिया को किया जायेगा शोकॉज

भागलपुर स्मार्ट सिटी में इंडिया गेट की तरह में बनेगा ढेबर गेट, 25 लाख आयेगा खर्च

हवाई अड्डा में 04 लाख 50 हजार स्क्वायर फीट में बनेगा ग्रीन कॉयर नेट, जानें पूरी व्यवस्था

पहले मैचे के बारे में जानें

पहला मैच नागपुर में खेला गया था. इस मैच में भारतीय टीम ने अंग्रजी बल्लेबाजी के छक्के छुड़ा दिए थे. केवल 247 रन पर ढेर कर दिया था. इसके बाद शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल की फिफ्टी की बदौलत भारत ने 68 गेंद शेष रहते भारत को जीत दिला दी थी.

वरुण चक्रवर्ती को कुलदीप यादव की जगह मौका देने का फैसला

इस मैच में भारत ने वरुण चक्रवर्ती को मौका देने का फैसला लिया है. वह कुलदीप यादव की जगह खेलेगा. वे 33 साल 164 दिन में अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं. उनसे आगे 1974 में पदार्पण करने वाले फारुख इंजीनियर हैं, जिन्होंने 36 साल 138 दिन में इंग्लैंड के खिलाफ ही डेब्यू किया था.

  • 36 वर्ष 138 दिन- फारुख इंजीनियर बनाम इंग्लैंड, लीड्स 1974
  • 33 वर्ष 164 दिन- वरुण चक्रवर्ती बनाम इंग्लैंड, कटक 2025 *
  • 33 वर्ष 103 दिन- अजीत वाडेकर बनाम इंग्लैंड, लीड्स 1974
  • 32 वर्ष 350 दिन- दिलीप दोशी बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न 1980
  • 32 वर्ष 307 दिन- सैयद आबिद अली बनाम इंग्लैंड, लीड्स 1974

रोहित के नाम पर 257 पारियों में 331 छक्के दर्ज हैं

रोहित शर्मा के पास वनडे में कई रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. अगर वह 132 रन बनाते हैं, तो सचिन से तेज 11000 रन पूरे कर लेंगे. रोहित ने अबतक 258 पारियों में कुल 10868 रन बनाए हैं. साथ ही, 22 रन बनाकर राहुल द्रविड़ (10889 रन) से आगे निकल सकते हैं. एक छक्का लगाकर वह क्रिस गेल (331 छक्के) को पीछे छोड़ सकते हैं. रोहित के नाम पर 257 पारियों में 331 छक्के दर्ज हैं.

रिकॉर्ड बनाने के बिल्कुल करीब विराट

वनडे क्रिकेट में विराट का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और वह इस फॉर्मेट में 14,000 रन पूरे करने से मात्र 94 रन दूर हैं. यदि वह इस उपलब्धि को हासिल कर लेते हैं, तो सचिन तेंदुलकर (18,426) और कुमार संगकारा (14,234) के बाद यह आंकड़ा छूने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे.

इतिहास रचने पर शमी की निगाहें

मोहम्मद शमी भी इतिहास रचने के करीब हैं. वे इस मैच में अगर 4 विकेट और ले लेते हैं, तो वे वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.

टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने ये कहा

टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा, हम आज पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, लंबे समय तक बेहतर खेलेंगे और उम्मीद है कि आज का दिन अच्छा रहेगा. थोड़ी सूखी, काली मिट्टी लग रही है. अच्छा विकेट लग रहा है. इंग्लैंड ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं. मार्क वुड, गस एटकिंसन और जेमी ओवरटन XI में शामिल हुए हैं.

जानें, दोनों टीम के बारे में

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

- Advertisement -
संबंधित खबरें
- Advertisment -
Patna
haze
25 ° C
25 °
25 °
57 %
0kmh
19 %
Mon
25 °
Tue
36 °
Wed
39 °
Thu
40 °
Fri
41 °

अन्य खबरें