बांका में एनकाउंटर में एक कुख्यात अपराधी ढेर
Encounter In Bihar: बिहार में एक और बड़ा एनकाउंटर हुआ है, जहां कुख्यात अपराधी और एक लाख रुपये का इनामी रमेश टुडु उर्फ टेंटुआ को एसटीएफ और कटोरिया पुलिस की संयुक्त टीम ने एक मुठभेड़ में मार गिराया है. यह मुठभेड़ मंगलवार की रात कटोरिया थाना क्षेत्र के कलोथर जंगल में हुई है, जहां रमेश टुडु अपने साथियों के साथ छिपा हुआ था. रमेश टुडु पर हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज थे. वह जमुई जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल था और लंबे समय से फरार चल रहा था.
रमेश टुडु मूल रूप से कटोरिया थाना क्षेत्र के दामोदरा पंचायत अंतर्गत बुढीघाट गांव का रहने वाला था और गांव के ही मटरू टुडु का पुत्र था. उसके खिलाफ जमुई जिले के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, अपहरण और आर्म्स एक्ट समेत कुल 11 मामले दर्ज थे.
इस पूरी कार्रवाई में बांका एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा, एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, कटोरिया इंस्पेक्टर बबलू कुमार, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय और अपर थानाध्यक्ष सुभाष पासवान समेत STF की विशेष टीम शामिल थी.
बांका एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के अनुसार, गुप्त सूचना मिली थी कि रमेश टुडु कलोथर जंगल की ओर मूव कर रहा है. इसके बाद STF और कटोरिया पुलिस की टीम गठित की गई. टीम ने इलाके की घेराबंदी की. इसी दौरान रमेश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की और मुठभेड़ में उसे ढेर कर दिया गया.
पुलिस को एक कार्बाइन बरामद हुआ है. यह मुठभेड़ के बाद जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया तो बरामदगी हुई है. अन्य हथियारों की बरामदगी को लेकर सघन तलाशी अभियान अब भी जारी है. रमेश टुडु के शव को कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर अमित महाजन और डॉक्टर मुकेश कुमार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.