28.1 C
Delhi
Saturday, April 19, 2025
More
    Homeक्राइमEncounter: बिहार के इस जंगल में हुई मुठभेड़, एनकाउंटर में मारा...

    Encounter: बिहार के इस जंगल में हुई मुठभेड़, एनकाउंटर में मारा गया एक लाख का इनामी टेंटुआ

    Encounter In Bihar: बिहार के बांका जिले में कुख्यात अपराधी और एक लाख रुपये का इनामी रमेश टुडु उर्फ टेंटुआ को एसटीएफ और कटोरिया पुलिस की संयुक्त टीम ने एक मुठभेड़ में मार गिराया है. इस एनकाउंटर के बाद जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को एक कार्बाइन भी बरामद हुआ है.

    Encounter In Bihar: बिहार में एक और बड़ा एनकाउंटर हुआ है, जहां कुख्यात अपराधी और एक लाख रुपये का इनामी रमेश टुडु उर्फ टेंटुआ को एसटीएफ और कटोरिया पुलिस की संयुक्त टीम ने एक मुठभेड़ में मार गिराया है. यह मुठभेड़ मंगलवार की रात कटोरिया थाना क्षेत्र के कलोथर जंगल में हुई है, जहां रमेश टुडु अपने साथियों के साथ छिपा हुआ था. रमेश टुडु पर हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज थे. वह जमुई जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल था और लंबे समय से फरार चल रहा था.

    रमेश टुडु मूल रूप से कटोरिया थाना क्षेत्र के दामोदरा पंचायत अंतर्गत बुढीघाट गांव का रहने वाला था और गांव के ही मटरू टुडु का पुत्र था. उसके खिलाफ जमुई जिले के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, अपहरण और आर्म्स एक्ट समेत कुल 11 मामले दर्ज थे.

    इस पूरी कार्रवाई में बांका एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा, एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, कटोरिया इंस्पेक्टर बबलू कुमार, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय और अपर थानाध्यक्ष सुभाष पासवान समेत STF की विशेष टीम शामिल थी.

    बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    किस जंगल में हुआ मुठभेड़?

    बांका एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के अनुसार, गुप्त सूचना मिली थी कि रमेश टुडु कलोथर जंगल की ओर मूव कर रहा है. इसके बाद STF और कटोरिया पुलिस की टीम गठित की गई. टीम ने इलाके की घेराबंदी की. इसी दौरान रमेश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की और मुठभेड़ में उसे ढेर कर दिया गया.

    इसे भी पढ़ें

    पुलिस को ने बरातद किया कार्बाइन

    पुलिस को एक कार्बाइन बरामद हुआ है. यह मुठभेड़ के बाद जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया तो बरामदगी हुई है. अन्य हथियारों की बरामदगी को लेकर सघन तलाशी अभियान अब भी जारी है. रमेश टुडु के शव को कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर अमित महाजन और डॉक्टर मुकेश कुमार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

    Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

    प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    25 ° C
    25 °
    25 °
    69 %
    3.1kmh
    0 %
    Fri
    25 °
    Sat
    39 °
    Sun
    42 °
    Mon
    43 °
    Tue
    46 °

    अन्य खबरें