Eknath Shinde Profile: महायुति 2.0 सरकार में एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम बनाया गया है. उन्होंने गुरुवार को आजाद मैदान में पीएम मोदी और दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है.
Eknath Shinde Profile: महाराष्ट्र में महायुति की अगुआई में नयी सरकार बन गयी है. गुरुवार को आजाद मैदान में पीएम मोदी की मौजूदगी में देवेंद्र फडणवीस ने सीएम, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने डिप्टी सीएम की शपथ ली है. एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र की राजनीति में सत्ता तक का सफर बेहद संघर्षों भरा रहा है. राजनीति में उतरने से पहले शिंदे ऑटो ड्राइवर थे. वो वागले एस्टेट इलाके में अपनी गाड़ी चलाते थे. ऑटो चलाते-चलाते शिंदे शिवसेना से जुड़े और यहां तक की सफर पूरी की है.
#WATCH | Shiv Sena's Eknath Shinde takes oath as Deputy CM of Maharashtra pic.twitter.com/G33WOBOLbw
— ANI (@ANI) December 5, 2024
1980: कुछ इस तरह से शिवसेना से जुड़े थे एकनाथ शिंदे
एकनाथ शिंदे कभी ऑटो चलाते थे. वो वागले एस्टेट इलाके में ऑटो चलाते थे. ऑटो चलाते-चलाते शिवसेना से जुड़ गए. उन्होंने 80 के दशक में एक आम कार्यकर्ता के रूप में अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की. वो ठाणे के सबसे प्रभावशाली नेता आनंद दीघे की अंगुली पकड़कर आगे बढ़े.
1997: शिंदे बने थे पार्षद
साल 1997 में एकनाथ शिंदे सबसे पहले ठाणे महानगर पालिका से पार्षद चुने गए. इसके बाद 2002 में वो दोबारा पार्षद चुने गए. आनंद दीघे जिसका अंगुली पकड़कर शिंदे राजनीति में आगे बढ़े, उनका निधन 2000 में हो गया. दीघे के निधन के बाद शिंदे का कद शिवसेना में बढ़ता चला गया. राज ठाकरे के शिवसेना छोड़ने के बाद शिंदे ठाकरे परिवार के करीबी हो गए.
2004: पहली बार बने थे विधायक
साल 2004 में पहली बार एकनाथ शिंदे विधायक बने थे. वो कोपरी पंचखाड़ी विधानसभा सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे. पहली जीत के बाद एकनाथ शिंदे ने लगातार (2009, 2014, 2019) जीत दर्ज की और विधायक बनते रहे.
2022: महाराष्ट्र के बने मुख्यमंत्री
साल 2022 में एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने थे. उन्होंने उद्धव ठाकरे से बगावत कर अपने समर्थकों के साथ बीजेपी से गठबंधन कर सरकार बनाई थी. उसके बाद उन्होंने लंबी लड़ाई लड़कर खुद को असली शिवसेना साबित किया.
2024: बीजेपी की अगुआई वाली सरकार में बने डिप्टी सीएम
2024 चुनाव में महायुति की धमाकेदार जीत के बाद शिंदे बीजेपी की अगुआई वाली सरकार में डिप्टी सीएम बने हैं.
ये भी पढ़ें: महायुति की सरकार टेस्ट मैच की तरह खेलेगी, CM पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद बोले फडणवीस