ED Raid: झारखंड में एक बार फिर से ईडी सक्रिय हो गई है. रांची के कई जगहों पर प्रर्वतन निदेशालय की टीम ने दबिश दी है और छापेमारी चल रही है. ईडी की टीम आज शुक्रवार अहले सुबह मल्टीपल लोकेशन मोरहाबादी, बरियातू, अशोकनगर, पीपी कंपाउंड, लालपुर समेत करीब एक दर्जन ठिकानों पर पहुंची और छापेमारी शुरू की. फिलहाल रेड से जुड़ी कोई जानकारी एजेंसी की ओर से साझा नहीं की गई है और न कोई आधिकारिक पुष्टि हो सकी है. बताया जाता है कि राजधानी के दो ठिकानों समेत देश के कुल 21 इलाकों में छापा मारा है. रांची के बरयातू थाना क्षेत्र में अरविंद मार्ग के रश्मि एनक्लेव और रामेश्वरम लेन के श्यामा एनक्लेव में थर्ड फ्लोर पर छापेमारी की है. ईडी ने जमशेदपुर के एनएच-33 मार्ग के बिग बाजार से पीछे स्थित नीलगिरी कॉलोनी में छापेमारी चल रही है.
बताया जाता है कि यह कार्रवाई आयुष्मान भारत योजना घोटाले में की गयी है. परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं. किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है.
झारखंड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
गड़बड़ियों को लेकर दर्ज ईसीआईआर की जांच शुरू
आयुष्मान भारत योजना के तहत झारखंड में हुई गड़बड़ियों को लेकर ईडी ने दर्ज ईसीआईआर की जांच शुरू की है. कुछ दिन पहले सीएजी रिपोर्ट में इसका खुलासा भी हुआ था. जिसमें कहा गया था कि कुछ अस्पताल फर्जी मरीजों का इलाज कर करोड़ों की राशि का भुगतान ले लिया. यहां तक कि कई ऐसे लोगों के नाम पर बिल बना दिया गया जिसकी पहले ही मौत हो चुकी है. इसके बाद प्रर्वतन निदेशालय ने झारखंड स्टेट हेल्थ सोसाइटी और स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट मांगी थी. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि इसी रिपोर्ट के आधार पर ईडी ने जांच शुरू की है.(इनपुट प्रभात खबर)