Categories: झारखंड

ED News: पूछताछ के लिए ईडी के छठे समन पर हाजिर हुए थे जमीन कारोबारी कमलेश सिंह, गिरफ्तार

Published by
By HelloCities24
Share

ED News: रांची में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने जमीन कारोबारी कमलेश सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया था. लंबी पूछताछ के बाद शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. वह ईडी के छठे समन पर पहुंचे थे. शनिवार को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जाएगा. ईडी की ओर से उसे रिमांड पर लेने के लिए आवेदन देने की संभावना है. ईडी ने समन भेज कर उसे 26 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया था और वह हाजिर हुआ था.

जमीन कारोबारी कमलेश सिंह गिरफ्तार.

ED News: जमीन कारोबारी कमलेश सिंह गिरफ्तार कर लिया गया है. ईडी के समन पर वह पूछताछ के लिए ऑफिस में पेश हुआ था. पूछताछ के बाद उसे अरेस्ट कर लिया गया है.

जमीन कारोबारी कमलेश सिंह शुक्रवार को छठे समन पर ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर हुआ. इससे पहले वह ईडी के पांच समन को नजरअंदाज कर चुका है. वह शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे ईडी कार्यालय पहुंचा. लंबी पूछताछ के बाद देर शाम ईडी ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ रांची के कांके थाने में दर्ज दो प्राथमिकी के आधार पर इसीआइआर ने इसीआइआर दर्ज की है.

ईडी की छापेमारी में फ्लैट से 100 गोलियां, 1 करोड़ कैश बरामद

ईडी की टीम ने 21 जून को छापेमारी की थी. छापेमारी उसके किराए के फ्लैट में हुई थी. इस दौरान ईडी की टीम को एक करोड़ रुपए कैश और राइफल की 100 गोलियां मिली थीं. इस मामले में रांची के कांके थाना में ईडी के अधिकारियों द्वारा कमलेश सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज