Categories: बिहार

East Central Railway: पूर्व मध्य रेलवे का विकास कार्यों पर फोकस, जीएम ने कहा- नई तकनीक का करना होगा प्रयोग

Published by
By HelloCities24
Share

East Central Railway News: पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने मुख्यालय, हाजीपुर में विभागाध्यक्षों, मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक एवं अन्य अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की.

East Central Railway News: पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने मुख्यालय, हाजीपुर में विभागाध्यक्षों, मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक एवं अन्य अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. इसमें महाप्रबंधक द्वारा पूर्व मध्य रेल में चल रहे यात्री सुविधा एवं आधारभूत संरचना के विकास से जुड़े कार्यों की समीक्षा की गयी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

समीक्षा बैठक में महाप्रबंधक ने निर्माण परियोजनाओं एवं रेल विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने का दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हमें रेलवे के प्रत्येक क्षेत्र में नई तकनीक का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करना होगा, ताकि लोगों की अपेक्षा पर खरे उतरते हुए उन्हें बेहतर परिणाम दे सकें.

महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने कहा कि गाड़ियों का समय-पालन, इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास एवं विस्तार, अमृत भारत स्टेशनों के कार्य में तेजी लाने, माल लदान, राजस्व में वृद्धि, स्वच्छता एवं कर्मचारी कल्याण हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

Published by
By HelloCities24

अन्य खबरें