म्यांमार और बैंकॉक में भूंकप के तेज झटके से मची तबाही
Earthquake Video: बैंकॉक और म्यांमार में आज 28 मार्च को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इससे बर्बादी का खौफनाक मंजर चारों को दिखाई दिया. नेशनल सेंटर फॅार सिस्मोलॅाजी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.2 मापा गया है. बैंकॅाक में इसकी तीव्रता 7.7 रही. यही नहीं, चीन में से भी सबसे ज्यादा भयानक खबर सामने आयी हैं, जहां 7.9 मापी गई है. जो खाैफनाक वीडियो सामने आयी है, उससे तो यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि 7.7 तीव्रता का भूकंप महसूस हुआ है.
झटका इतना तेज था कि बिल्डिंग इसकी तीव्रता झेल नही पाई. यानी, एक बड़ी इमारत गिरने की खबर सामने आ रही है. भूकंप के बाद म्यांमार और बैंकॅाक में भारी तबाही की तस्वीरें और वीडियों सामने आ रहे हैं. कई इमारतें और मंदिर के गिरने की भी सूचना मिल रही है.
तीसरा वीडियो म्यांमार का बताया जा रहा है जहां एक पुराना मंदिर के गिरने की खबर सामने आ रही है.
अभी तक कितना का नुकसान हुआ है इसकी कोई सूचना अब तक नही है.