Purnia News : मंगलवार रात लगी आग ने दुर्गापुर गांव के चार परिवारों की ज़िंदगी बदल दी. सब कुछ जलकर खाक हो गया, लेकिन बुधवार को राहत लेकर जनप्रतिनिधि गांव पहुंचे. विधायक की ओर से राहत भेजी गई और जिला पार्षद खुद पीड़ितों से मिलीं.
दुर्गापुर गांव में मंगलवार की रात हुए भीषण अग्निकांड में चार घर पूरी तरह जल गए. अग्निपीड़ितों की मदद के लिए विधायक शंकर सिंह ने राहत सामग्री भेजी. इसे जिला परिषद सदस्य सुनीता सिंह उर्फ प्रतिमा कुमारी ने गांव पहुंचकर वितरित किया. उन्होंने सभी प्रभावितों को सूखा राशन, वस्त्र और आवश्यक सामान दिए. मौके पर उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, सब मिलकर नया घर बनवाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने बीडीओ को प्रधानमंत्री आवास योजना दिलवाने और सीओ को मुआवजा भुगतान का निर्देश फोन पर दिया.
जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी और आश्वासन
राहत वितरण के दौरान पूर्व राज्य महिला आयोग सदस्य सुलोचना देवी, रघुनाथपुर के पूर्व मुखिया फुलेश्वर मंडल, समाजसेवी अजित कुमार सिंह उर्फ झुन्ना सिंह, तेजनारायण शर्मा, संदीप साह, वार्ड प्रतिनिधि मनीष कुमार समेत कई स्थानीय लोग मौजूद थे. जिला पार्षद ने ग्रामीणों से अपील की कि कोई भी परेशानी हो तो वह या विधायक से सीधे संपर्क करें. अग्निकांड के बाद गांव में उदासी का माहौल है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर मदद की पहल शुरू हो चुकी है.
Also Read-ED का बड़ा एक्शन; अनिल अंबानी के ठिकानों पर छापेमारी
इसे भी पढ़ें-टेकऑफ के तुरंत बाद रूसी विमान लापता, संकट में 50 लोग की जान
इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान की सियासी जमीन हिली! 7 भरोसेमंद नेता दोषी, 10 साल की कैद
इसे भी पढ़ें-स्कूल से टकराया बांग्लादेश एयरफोर्स का विमान, आसमान में छाया धुआं, बच्चे डरकर भागे