राष्ट्रीय

Dr. Manmohan Singh Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, दी गई अंतिम सलामी, राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार

Published by
By HelloCities24
Share

Dr. Manmohan Singh Funeral: आर्थिक सुधारों के महानायक देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह अब हमेशा के लिए मौन हो गई. मनमोहन सिंह ने 92 वर्ष की आयु में दिल्ली एम्स में गुरुवार रात अंतिम सांस ली थी. आज दिल्ली के निगम बोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ. इससे पहले, शुक्रवार को उनके आवास पर पीएम मोदी-राष्ट्रपति मुर्मू समेत देश के तमाम नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. 

देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा निगम बोध घाट पहुंची. अंतिम विदाई दी गयी. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा कांग्रेस मुख्यालय से निगम बोध घाट के लिए निकली और इस अंतिम यात्रा में जनसैलाव उमड़ा रहा.  

डॉ. मनमोहन सिंह ने 10 वर्षों तक देश के प्रधानमंत्री के रूप में सेवा की. शुक्रवार तड़के उनका पार्थिव शरीर 3 मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित उनके आवास पर लाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित अन्य नेताओं और परिजनों ने वहां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद कांग्रेस मुख्यालय में भी उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह भारतीय राजनीति की ऐसी शख्सियत थे जो बेहद कम बोलते थे. मगर जब बोलते, तो बेहद मजबूती से. अब वह शख्सियत हमेशा के लिए मौन हो गई. मनमोहन सिंह ने 92 वर्ष की आयु में दिल्ली एम्स में गुरुवार रात अंतिम सांस ली थी. आज दिल्ली के निगम बोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होने वाला है. इससे पहले, शुक्रवार को उनके आवास पर पीएम मोदी-राष्ट्रपति मुर्मू समेत देश के तमाम नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. 

राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ. इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, गृह सचिव, रक्षा सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

प्रधानमंत्री मोदी ने स्थगित की रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के जापानी पार्क में आयोजित होने वाली रैली रद्द कर दी है. अब यह रैली 5 जनवरी को आयोजित की जाएगी. डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर केंद्र सरकार ने सात दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.

The liveblog has ended.
No liveblog updates yet.
    Published by
    By HelloCities24

    अन्य खबरें