Dr. Manmohan Singh: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया. उनके निधन से कांग्रेस समेत पूरे देश में शोक की लहर है.
Dr. Manmohan Singh: देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. दिल्ली के एम्स में उन्होंने 92 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. पीएम मोदी समेत कई और नेताओं ने गहरा दुख जताया है. डॉ मनमोहन सिंह 2004 से लेकर 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे हैं. इससे पहले वह भारत के वित्त मंत्री और वित्त सचिव भी रह चुके हैं. एम्स ने आधिकारिक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है.
तबीयत बिगड़ने के बाद डॉ. सिंह को गुरुवार शाम एम्स के इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती किया गया था. डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद कांग्रेस ने अपनी सारी रैलियां और मीटिंग्स को रद्द कर दिया है. प्रियंका गांधी वाड्रा एम्स पहुंच गई हैं. वहीं, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन नई दिल्ली पहुंच रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने एम्स में सुरक्षा बढ़ा दी है.
Lok Sabha Speaker Om Birla tweets, "The demise of former Prime Minister of the country Dr Manmohan Singh ji is extremely sad. Apart from being an eminent economist and an enlightened politician, he will always be remembered for his gentle and simple behaviour. As an efficient… pic.twitter.com/0YBAnd2rGf
— ANI (@ANI) December 26, 2024
Manmohan Singh : रात 9.51 बजे हुआ निधन, उम्र संबंधी बीमारियों का चल रहा था इलाज
अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत में हुआ था जन्म
डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत में हुआ था. डॉ. मनमोहन सिंह ने पंजाब विश्वविद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. उन्होंने आगे की पढ़ाई ब्रिटेन के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से की थी. उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में डी फिल की उपाधि भी हासिल की थी. भारत के वो काफी शिक्षित प्रधानमंत्री में से एक थे. देश के बड़े अर्थशास्त्रियों में उनकी गिनती होती थी.
AIIMS नई दिल्ली ने अपने बयान में ये कहा
AIIMS नई दिल्ली ने अपने बयान में कहा, बेहद दुःख के साथ, हम भारत के पूर्व प्रधान मंत्री, डॉ. मनमोहन सिंह के निधन की सूचना देते हैं. 92 वर्ष के डॉ. सिंह का उम्र से संबंधित बीमारियों का इलाज चल रहा था और 26 दिसंबर 2024 को घर पर अचानक वह बेहोश हो गए. घर पर ही तुरंत उन्हें होश में लाने के उपाय शुरू किए गए. उन्हें रात 8:06 बजे एम्स, नई दिल्ली के मेडिकल इमरजेंसी में लाया गया. तमाम कोशिशों के बावजूद, उन्हें होश में नहीं लाया जा सका और रात 9:51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
दिल्ली कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा
दिल्ली कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, ‘प्रख्यात अर्थशास्त्री और देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय मनमोहन सिंह जी का निधन भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और उनके परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. दिल्ली कांग्रेस परिवार आदरणीय मनमोहन जी की स्मृतियों को नमन करता है और राष्ट्रनिर्माण में दिये उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता है. ॐ शान्ति.’