Bhagalpur News: भागलपुर जिले में सबौर प्रखंड के खानकित्ता पंचायत के सुल्तानपुर भिट्टी दास टोला में सोमवार को डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान का शुभारंभ विशेष विकास शिविर किया गया. जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने इसका दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया.
इस अवसर पर अपर समाहर्ता दिनेश राम, जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव कुमार रवि, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर धनंजय कुमार, सबौर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित संबंधित पदाधिकारी थे.
डीएम ने किया काउंटर का निरीक्षण
जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित 22 प्रमुख योजनाओं से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति जाति समुदाय के लोगों को आच्छादित करने के लिए लगाये गये काउंटर एवं आवेदन पत्रों के निष्पादन कार्यों का निरीक्षण किया गया. इस संबंध में विकास मित्र, पंचायत स्तरीय कर्मियों एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों को आवश्यक महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शिविर में मौजूद लोगों को उन्होंने आह्वान किया कि इस विशेष अभियान के तहत सर्वेक्षण एवं विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही 22 प्रमुख योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए किये जा रहे कार्यों में भरपूर सहयोग करें. बिचौलियों द्वारा दिगभ्रमित किये जाने के प्रयासों को पूरी तरह खारिज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें.
योजनाओं से लाभान्वित होने का आह्वान
डीएम द्वारा बताया गया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों को इन प्रमुख योजनाओं से शत प्रतिशत आच्छादित कर दिया जाना सरकार द्वारा लक्षित है. इसलिए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के जो योग्य व्यक्ति अब तक इन योजनाओं से लाभान्वित नहीं हो सके हैं, उनके लिए सरकार द्वारा एक सुनहरा अवसर प्रदान किया गया है. वे इससे शिविर के माध्यम से उन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें
सलमान खान को जान से मारने की मिली धमकी, बॉलीवुड में हड़कंप, FIR दर्ज
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के शत प्रतिशत परिवारों को शत प्रतिशत योजनाओं का लाभ प्रदान करने के सरकार के इस प्रयास को आप सफल बनावें.
लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र वितरण
शिविर में मौजूद सभी कर्मियों एवं पदाधिकारियों को उन्होंने निर्देशित किया गया कि अगले 100 दिनों में प्रखंड के सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति जनजाति के योग्य लाभुकों को इन योजनाओं से शत प्रतिशत लाभान्वित करवाना सुनिश्चित करेंगे. शिविर में जिला पदाधिकारी द्वारा जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, ई-श्रम कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि का वितरण संबंधित लाभुकों के बीच किया गया.