Donald Trump take U-Turn on PM Modi :अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में दिए अपने बयान से पलटी मार ली है. दरअसल, ट्रंप ने एक पोस्ट में कहा था कि अमेरिका भारत और रूस को चीन के हाथों खो चुका है. इस टिप्पणी पर विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने सफाई दी और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अपने रिश्तों को “बेहतरीन” बताया.
पहले बयान से मचा हड़कंप
Journalist: Who do you blame for losing India to China?
— Shashank Mattoo (@MattooShashank) September 5, 2025
Trump: Well I don’t think we have lost them. I’m disappointed that India is buying Russian oil and I’ve let them know with the 50% tariff. But I get along very well with Modi. pic.twitter.com/34zgzGcG4E
ट्रंप ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साथ नजर आ रहे थे. इसके साथ उन्होंने लिखा था – “लगता है हमने भारत और रूस को चीन के हवाले कर दिया है. उनका भविष्य लंबा और समृद्ध हो.” इस बयान ने वैश्विक राजनीति में हलचल मचा दी थी.
इसे भी पढ़ें-इंडिया माफी मांगेगा और करेगा समझौता – बड़बोलेपन में ट्रंप को भी पीछे छोड़ गए मंत्री लुटनिक
फिर बदला सुर
अपने ही पोस्ट पर सवाल पूछे जाने पर ट्रंप ने तुरंत रुख बदलते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता कि अमेरिका ने भारत को खो दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी से उनकी “बहुत अच्छी बनती है” और हाल की मुलाकात को सकारात्मक बताया.
रूस से तेल खरीद पर खटास
ट्रंप ने हालांकि यह साफ किया कि अमेरिका भारत की रूस से बढ़ती तेल खरीद को लेकर नाखुश है. उनका कहना था कि यूक्रेन युद्ध से पहले भारत रूस से बहुत कम तेल लेता था, लेकिन अब यह आयात कई गुना बढ़ चुका है. इसी कारण अमेरिका ने भारत पर 50% तक का आयात शुल्क लगाया है.
मोदी के साथ अच्छे संबंधों पर जोर
नाराज़गी जताने के बावजूद डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनके व्यक्तिगत रिश्ते बेहद अच्छे हैं. उन्होंने याद दिलाया कि हाल ही में मोदी अमेरिका दौरे पर आए थे और उस दौरान दोनों नेताओं की बातचीत बेहद सकारात्मक माहौल में हुई थी.
इसे भी पढ़ें-
बलूचिस्तान रैली पर आत्मघाती हमला, 11 की मौत और कई घायल
बलूचिस्तान रैली पर आत्मघाती हमला, 11 की मौत और कई घायल
इजरायल का यमन पर सबसे बड़ा एयरस्ट्राइक; हमले में PM और सेना प्रमुख समेत कई अधिकारियों की मौत