Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर आज यानी सोमवार (20 जनवरी) को वो अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ले रहे हैं. शपथ लेने के बाद रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन जाएंगे. यह दूसरा मौका है जब ट्रंप अमेरिका की बागडोर संभाल रहे हैं.
#WATCH | President-elect Donald Trump and his wife, Melania Trump, arrive at St John’s Episcopal Church in Washington’s Lafayette Square for a morning service ahead of his swearing-in as the 47th US president
— ANI (@ANI) January 20, 2025
(Source – US Network Pool via Reuters) pic.twitter.com/aPmNNpkODT
Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्टपति पद की शपथ ले रहे हैं. यह दूसरा मौका है जब ट्रंप अमेरिका की बागडोर संभाल रहे हैं. शपथ लेने के साथ रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन जाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हो रहे हैं. आज वाशिंगटन डीसी में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष दूत के रूप में शामिल हो रहे हैं. सूत्रों की मानें तो विदेश मंत्री राष्ट्रपति ट्रंप के लिए प्रधानमंत्री मोदी का एक पत्र लेकर आए हैं.ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह यूएस कैपिटल बिल्डिंग के अंदर हो रहा है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
External Affairs Minister Dr S Jaishankar is representing Prime Minister Narendra Modi as his Special Envoy at the inaugural function of the United States President-elect Donald Trump in Washington DC, today. He is carrying a letter from the Prime Minister for President-elect… pic.twitter.com/61RHy22e2e
— ANI (@ANI) January 20, 2025
शपथ ग्रहण समारोह में दुनियाभर से कई खास मेहमानों में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर भी हैं जो भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उनके अलावा कई देशों के विदेश मंत्री भी समारोह में शामिल हो रहे हैं. .
जुटी समर्थकों की भीड़
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. बड़ी संख्या में कैपिटल रोटुंडा बिल्डिंग के बाहर भीड़ इकट्ठा होने लगी है. रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप आज अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे. आने वाले कुछ समय में यह साफ हो जाएगा कि ट्रंप का दूसरा कार्यकाल दुनिया और अमेरिका के लिए कैसा रहने वाला है. यूएस कैपिटल रोटुंडा बिल्डिंग में शपथ लेने वाले हैं.
सुरक्षा व्यवस्था टाइट
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की सुरक्षा व्यवस्था टाइट है. चुनावी प्रचार के दौरान ट्रंप पर दो बार हत्या के प्रयास किए जा चुके हैं. ऐसे में अब उनकी सुरक्षा का खास ख्याल रखा जा रहा है. अमेरिकी नेशनल गार्ड ने राजधानी वाशिंगटन में सुरक्षा अभेद्य घेरा दिया है. आज उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पहले पद और गोपनीयता की की शपथ लेंगे, उसके बाद ट्रंप शपथ लेंगे. भव्य शपथ ग्रहण के बाद ट्रंप का भाषण होगा.