Donald Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर टैरिफ को लेकर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि यदि कोई नया समझौता नहीं होता, तो 1 नवंबर से चीन पर टैरिफ 155 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है. वर्तमान में चीन 55% टैरिफ दे रहा है और ट्रंप का कहना है कि यह अमेरिका के लिए भारी राजस्व का स्रोत है.
शी जिनपिंग से बातचीत और व्यापारिक संदेश
इसे भी पढ़ें-ट्रंप की सख्त चेतावनी—जब तक भारत रूस से तेल खरीदेगा, तब तक लगेगा अमेरिकी टैरिफ
#WATCH | US President Donald Trump says, "I think China’s been very respectful of us. They are paying tremendous amounts of money to us in the form of tariffs. As you know, they are paying 55%, that's a lot of money…A lot of countries took advantage of the US and they are not… pic.twitter.com/gB75dD0mJJ
— ANI (@ANI) October 20, 2025
ट्रंप ने शी जिनपिंग से होने वाली बातचीत का उल्लेख किया और कहा कि कुछ हफ्तों में दक्षिण कोरिया में दोनों नेताओं की मुलाकात तय है. उनका कहना था कि इन कदमों से दोनों देशों के लिए अच्छा परिणाम निकल सकता है.
युद्ध सुलझाने की उपलब्धि
उन्होंने यह भी दोहराया कि पिछले आठ महीनों में उनकी प्रशासन ने आठ युद्ध सुलझाए हैं. उन्होंने बताया कि टैरिफ और व्यापारिक दबाव के माध्यम से वैश्विक संघर्षों को हल करने में सफलता मिली. रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने की दिशा में भी वे आशावान हैं.
हमास को चेतावनी
ट्रंप ने कहा कि हमास अब किसी बाहरी समर्थन पर भरोसा नहीं कर सकता. यदि वे अच्छा व्यवहार नहीं करेंगे, तो उन्हें कड़ा जवाब दिया जाएगा.
वैश्विक और व्यापारिक प्रभाव
विशेषज्ञों का मानना है कि 155% तक टैरिफ की धमकी चीन-अमेरिका व्यापारिक तनाव बढ़ा सकती है. वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला और बाजार अस्थिर हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-
ट्रंप सरकार को रिझाने के लिए पाकिस्तान का नया दांव, शहबाज-मुनीर ने भेजी रेयर अर्थ मिनरल की पहली खेप
पुराने तेवर में लौटे लालू यादव, X पर लिखा- ‘6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह!’
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर
चुनाव से पहले AAP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, आयोग आज देगा आधिकारिक चुनाव तारीखें