Donald Trump Firing : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बाल-बाल बच गए. उनपर पर गोली चली है, जिसमें गोली कान को छलनी करते निकल गयी. इस गोलीबारी में एक शख्स की जान चली गयी, जबकि सीक्रेट सर्विस ने फायरिंग करने वाले को मार गिराया.
Donald Trump Firing : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पर गोली चली है. यह जानलेवा हमला एक चुनावी रैली के दौरान हुआ है. ट्रंप पेन्सिलवेनिया में रैली कर रहे थे, ठीक इस बीच अचानक एक शख्स ने गोलीबारी कर दी. इसका वीडियो भी सामने आया है. इसमें दिखायी पड़ रहा है कि किस तरह से ट्रंप बाल-बाल बच गए हैं. गोली से उनके कान छलनी हो गए हैं यदि गोली 2 सेंटीमीटर भी इधर होती तो ट्रंप की जान जा सकती थी.
राष्ट्रपति जो बाइडेन की आयी प्रतिक्रिया
ट्रंप की हत्या की कोशिश पर राष्ट्रपति जो बाइडेन की प्रतिक्रिया सामने आयी है. उन्होंने इस घटना की निंदा की है और कहा कि अमेरिका में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.
#WATCH | Gunfire at Donald Trump's rally in Butler, Pennsylvania (USA). He was escorted to a vehicle by the US Secret Service
— ANI (@ANI) July 13, 2024
"The former President is safe and further information will be released when available' says the US Secret Service.
(Source - Reuters) pic.twitter.com/289Z7ZzxpX
देखिए किस तरह से गाली चलने के बाद नजर झुकते हुए आ रहे
वायरल वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप गोलियां चलने के बाद वहीं पोडियम पर झुकते नजर आ रहे हैं. इसके बाद सीक्रेट सर्विस एजेंट ( सिक्योरिटी गार्ड) उन्हें घेरते दिखे. ट्रंप भीड़ की तरफ अपना हाथ उठाकर उन्हें संबोधित कर रहे थे. सीक्रेट सर्विस ने एक बयान जारी करके कहा कि ट्रंप सुरक्षित हैं.
हमारे देश में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं : कमला हैरिस
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि मुझे पेंसिल्वेनिया में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यक्रम में हुई गोलीबारी के बारे में खबर मिली. राहत की बात यह है कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं पहुंची है. हम उनके, उनके परिवार और उन सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं जो इस गोलीबारी से घायल हुए हैं. इस तरह की हिंसा के लिए हमारे देश में कोई जगह नहीं है.
यहां राजनीतिक हिंसा के लिए जगह नहीं : बराक ओबामा
There is absolutely no place for political violence in our democracy. Although we don’t yet know exactly what happened, we should all be relieved that former President Trump wasn’t seriously hurt, and use this moment to recommit ourselves to civility and respect in our politics.…
— Barack Obama (@BarackObama) July 13, 2024
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी घटना की निंदा की है और कहा है कि अमेरिका के लोकतंत्र में राजनीतिक हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. अभी तक ठीक से जानकारी नहीं है कि क्या हुआ था, लेकिन राहत की बात है कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को गंभीर चोट नहीं आई है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.