30.1 C
Delhi
Sunday, September 14, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

इस एक्टर के दोबारा चलने की डॉक्टरों ने छोड़ दी थी उम्मीद, आज ये साउथ के टॉप एक्शन स्टार हैं

- Advertisement -

Chiyaan Vikram : चियान विक्रम का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है. आज साउथ के बेहद फेमस स्टार हैं. लेकिन, एक समय ऐसा भी था, जब डॉक्टर तक ने उनके चलने की उम्मीद छोड़ दी थी. 56 साल के ये एक्टर ने तब हिम्मत दिखायी और वह आज साउथ के टाॅप एक्शन स्टार है.

इस एक्टर के दोबारा चलने की डॉक्टरों ने छोड़ दी थी उम्मीद, आज ये साउथ के टॉप एक्शन स्टार हैं Chiyaan Vikram 02
Chiyaan Vikram

Chiyaan Vikram: चियान विक्रम को एक एक्सीडेंट की वजह से तीन साल अस्पताल में रहना पड़ा था. डॉक्टरों ने तो उनके चलने की उम्मीद ही छोड़ दी थी.  डॉक्टरों ने तो उनके चलने की उम्मीद ही छोड़ दी थी. इस एक्टर ने हिम्मत नहीं छोड़ी और आज ये साउथ के टॉप एक्शन स्टार कहे जाते हैं. अपनी जनरेशन के टॉप तमिल सितारों में से एक हैं. करीब तीन दशकों से चियान विक्रम तमिल सिनेमा के लीडिंग एक्शन सितारों में से भी एक रहे हैं. हालांकि इस मुकाम तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था. बता दें कि जब विक्रम छोटे थे तब उनका एक एक्सीडेंट हो गया था. उनका पैर में फ्रैक्चर हो गया था.

अपनी जनरेशन के टॉप तमिल सितारों में से एक हैं

साउथ के सुपरस्टार विक्रम, जिन्हें उनके फैंस प्यार से चियान कहते हैं. वे अपनी जनरेशन के टॉप तमिल सितारों में से एक हैं. करीब तीन दशकों से चियान विक्रम तमिल सिनेमा के लीडिंग एक्शन सितारों में से भी एक रहे हैं. हालांकि इस मुकाम तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था. विक्रम जब छोटे था, तब उनका एक एक्सीडेंट हो गया था. उनका पैर में फ्रैक्चर हो गया था और उन्हें तीन साल अस्पताल में रहना पड़ा था.

एक इवेंट में अपने साथ हुए हादसे को बताया

चियान विक्रम ने अपनी अपकमिंग फिल्म थांगलान के एक इवेंट में अपने साथ हुए इस हादस के बारे में बताया. विक्रम ने कहा, दुर्घटना में मेरा पैर टूट गया था. डॉक्टरों ने कहा कि मैं फिर कभी नहीं चल पाऊंगा. मुझे 23 सर्जरी से गुजरना पड़ा, लेकिन जुनून और आत्मविश्वास के कारण मैं वापस लौट आया. मैं 3 साल तक अस्पताल में था.

1990 में एन कधल कनमनी के साथ की थी शुरुआत

 विक्रम ने 1990 में एन कधल कनमनी के साथ शुरुआत की थी. 1999 में सेतु के साथ उन्हें सफलता मिली थी.  उन्होंने 2000 के दशक में कई एक्शन फिल्मों में काम किया, जिनमें अन्नियन, रावणन और आई शामिल हैं.  उन्होंने पिथमगन जैसी फिल्मों में अपनी दमदार परफॉर्मेंस पर खूब तारीफ बटोरी थी. उन्हें बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार भी हासिल हुआ था.

विक्रम वसूल रहे करोड़ों में फीस

विक्रम करोड़ों में फीस भी वसूलते हैं. पिछले साल की एक्शन थ्रिलर कोबरा के लिए विक्रम ने कथित तौर पर 25 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. इसके बाद वह तमिल सिनेमा के हाईएस्ट फीस चार्ज करने वाले एक्टर्स में से एक बन गए थे. वहीं विक्रम अब जल्द ही थंगालान में नजर आएंगे.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
29 ° C
29 °
29 °
94 %
0kmh
40 %
Sat
30 °
Sun
32 °
Mon
31 °
Tue
30 °
Wed
30 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें