Bhagalpur News : जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में समीक्षा भवन में बाढ़ राहत से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में सुरक्षा और राहत कार्यों की तैयारियों की समीक्षा की गई और अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए.
जिलाधिकारी ने एंटी रेबीज और एंटी स्नेक वैक्सीन का स्टॉक चेक करने और सर्पदंश होने पर तुरंत अस्पताल भेजने का निर्देश दिया. सामुदायिक किचन की नियमित साफ-सफाई, स्टॉक रिकॉर्ड और प्रभारी के हस्ताक्षर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. उन्होंने प्रभावित वार्डों की सूची सत्यापित करने, सम्पूर्ति पोर्टल को अद्यतन करने और डुप्लीकेट डाटा न होने देने का आदेश दिया. सड़क, नाव परिचालन और जनरेटर लॉग बुक की नियमित समीक्षा भी बैठक में शामिल थी. कृषि क्षति और राहत कैंप में मेडिकल जांच की रिपोर्ट लेने के निर्देश दिए गए. सभी वरीय अधिकारियों को जीआरओ डाटा चेक करने और प्रभावित व्यक्तियों के लिए स्टॉक व सूची बनाए रखने के आदेश दिए गए.
बैठक में दिए गए मुख्य निर्देश
एंटी रेबीज और एंटी स्नेक वैक्सीन का स्टॉक सुनिश्चित करना.
सर्पदंश होने पर तुरंत अस्पताल पहुंचाना, कोबरा और करैत के काटने पर विशेष सतर्कता.
सामुदायिक किचन की साफ-सफाई और स्टॉक रिकॉर्ड का रखरखाव.
सम्पूर्ति पोर्टल को 18 अगस्त तक अद्यतन करना और डुप्लीकेट डाटा से बचना.
प्रभावित वार्डों/पंचायतों की सूची सत्यापित करना और वीडियो ग्राफी करना.
कृषि क्षति रिपोर्ट बीएओ और बीडीओ से प्राप्त करना.
सड़क, नाव परिचालन और जनरेटर लॉग बुक का नियमित सत्यापन.
चापाकल और भंडार पंजी तैयार करना तथा प्रभावित व्यक्तियों की सूची बनाना.
इसे भी पढ़ें-
राज ठाकरे की MNS ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग, EVM पर उठाए गंभीर सवाल
बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया, झारखंड में 13 अगस्त को आंधी-बारिश का अलर्ट
उरी में आतंकियों की घुसपैठ नाकाम, एक जवान शहीद, सेना अलर्ट पर