Diwali Firecracker Safety Tips: दिवाली रोशनी और उमंग का त्योहार है, लेकिन इसके साथ पटाखों से होने वाली दुर्घटनाएं और आगजनी की घटनाएं भी अक्सर सामने आती हैं. खुशी के इस पर्व पर जरा सी लापरवाही बड़ा हादसा बन सकती है. बच्चे, बुजुर्ग या युवा—सभी के लिए सुरक्षा बेहद जरूरी है. थोड़ी सी सावधानी बरतकर हम न केवल खुद को बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी सुरक्षित रख सकते हैं. आइए जानते हैं, पटाखे जलाते समय किन बातों का ध्यान रखना सबसे अधिक जरूरी है.
- खुले और सुरक्षित स्थान पर ही जलाएं पटाखे
पटाखे हमेशा खुले मैदान या खाली जगह में ही जलाएं. घर के अंदर, बालकनी या बंद जगह पर पटाखे जलाना खतरनाक हो सकता है. आस-पास मौजूद लोगों और ज्वलनशील वस्तुओं से उचित दूरी बनाकर रखें ताकि कोई अनहोनी न हो.
- बच्चों को पटाखों से दूर रखें और करें निगरानी
बच्चों को पटाखों से दूर रखना बेहद जरूरी है. अगर वे पटाखे जलाने की जिद करें, तो किसी जिम्मेदार व्यक्ति की मौजूदगी में ही ऐसा करने दें. उन्हें समझाएं कि जलते पटाखे से दूरी बनाए रखना और उसे सही तरीके से संभालना क्यों जरूरी है.
- सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करें
बड़े या तेज पटाखे जलाते समय सुरक्षा चश्मा और दस्ताने जरूर पहनें. ये आपकी आंखों और हाथों को चोट से बचाते हैं. साथ ही, पास में एक बाल्टी पानी या अग्निशमन यंत्र रखना न भूलें ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत इस्तेमाल किया जा सके.
इसे भी पढ़ें-इस दिवाली अपनों के दिलों में रौशनी फैलाएं इन संदेशों से
- निर्देशों का पालन करें और अवैध पटाखों से रहें दूर
हर पटाखे के पैकेट पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उसी के अनुसार उसका उपयोग करें. किसी भी तरह के बिना लाइसेंस या जंगली पटाखे न जलाएं. ये न सिर्फ अवैध हैं बल्कि गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन सकते हैं.
- जले हुए पटाखों का सही निपटारा करें
पटाखा जलने के बाद उसे तुरंत पानी में डाल दें ताकि दोबारा आग न पकड़ सके. बच्चों को सिखाएं कि अधजले पटाखे को कभी छूएं या किसी की ओर फेंकें नहीं. इससे गंभीर चोट लग सकती है.
- आसपास की सफाई और दूरी बनाए रखें
पटाखों के अवशेषों को एक जगह इकट्ठा कर सुरक्षित तरीके से फेंकें. प्लास्टिक, पर्दे या कपड़ों जैसी ज्वलनशील वस्तुओं के पास पटाखे जलाने से बचें. छोटे बच्चों और पालतू जानवरों को इस दौरान सुरक्षित स्थान पर रखें.
- घर की सजावट और बिजली कनेक्शन की जांच करें
दिवाली डेकोरेशन में ऐसे पर्दे, कपड़े या सजावटी सामान न लगाएं जो आसानी से आग पकड़ सकते हों. बिजली की झालरों और वायरिंग की अच्छी तरह जांच करें. खुले तारों या खराब कनेक्शन से दूर रहें ताकि कोई हादसा न हो.
- खुशियां मनाएं लेकिन सतर्कता न भूलें
दिवाली का असली आनंद तभी है जब आप और आपका परिवार सुरक्षित हों. थोड़ी सी सावधानी आपके त्योहार को यादगार बना सकती है. सुरक्षा नियमों का पालन कर आप न सिर्फ हादसों से बचेंगे बल्कि अपनों के साथ त्योहार की रोशनी में खुशियां भी सहेज पाएंगे.
पटाखे चलाते समय हमें क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए?
पटाखे जलाते समय हमेशा खुले और सुरक्षित स्थान का चयन करें. बच्चों को पास न छोड़ें, जलते पटाखों के दौरान दस्ताने और सुरक्षा चश्मा पहनें ताकि आग या जलन से बचा जा सके.
पटाखे जलाने के समय क्या ध्यान रखना जरूरी है?
हर पटाखे के निर्देश पढ़कर ही जलाएं, अवैध या जंगली पटाखों से दूरी बनाएं. जलने के बाद उन्हें पानी में डाल दें और आसपास ज्वलनशील वस्तुएं न रखें.
दिवाली में किन सावधानियों की जरूरत है?
घर और परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता दें. बच्चों और पालतू जानवरों को पटाखों से दूर रखें, पटाखों के कचरे की सफाई करें और पास में अग्निशमन यंत्र या पानी की बाल्टी जरूर रखें.
इसे भी पढ़ें-दिवाली-छठ के मौके पर रेलवे और बस यातायात में भीड़, किराया पांच गुना तक बढ़ा, रेलवे ने किया बड़ा इंतजाम
टिकट नहीं मिलने पर कुर्ता फाड़कर लेट गए सड़क पर, राजद नेता का राबड़ी आवास पर हाई वोल्टेज प्रदर्शन
आखिरी वक्त में नीतीश कुमार का बड़ा दांव, बाहुबली के बेटे की सीट बदली, हार का डर बना वजह
जदयू में नई दरार! भागलपुर सांसद अजय मंडल ने नीतीश कुमार से कहा– सांसद पद छोड़ने की इजाजत दीजिए
NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली, अब 14 अक्टूबर को होगा बड़ा एलान
Bihar Elections 2025: सोमवार को NDA जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस