आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -

Bihar के भागलपुर में जिला अभियोजन का कार्यालय और नवगछिया में बनेगा नदी थाना भवन, जानिए… कितना आयेगा खर्च

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Bihar News : बिहार के भागलपुर में जर्जर जिला अभियोजन का कार्यालय की जगर नया भवन और नवगछिया में नदी थाना भवन बनेगा और इसको मंजूरी मिल गयी है. दोनों भवनों के निर्माण पर करीब 03 करोड़ 15 लाख खर्च ओगा.

Bihar News : भागलपुर में जर्जर जिला अभियोजन कार्यालय की जगह नया भवन और नवगछिया में नदी थाना भवन (जी प्लस वन) को बनाने का निर्माण बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम एजेंसी के माध्यम से करायेगा. भवनों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. विद्युतीकरण के साथ दोनों जगहों पर बिल्डिंग बनेगा.

File Photo

बिल्डिंग बनाने के लिए बहाल की जाने लगी है एजेंसी

भागलपुर और नवगछिया, दोनों जगहों के बिल्डिंग को बनाने के लिए साल भर का समय निर्धारित किया है. यानी, चयनित एजेंसी के लिए साल भर में बिल्डिंग बनाकर तैयार करना अनिवार्य होगा. कार्य एजेंसी की बहाली की जाने लगी है. जारी निविदा के तहत 29 जुलाई को तकनीकी बिड खोला जायेगा. जितनी भी एजेंसियां टेंडर भरेगी, उनके कागजातों का मूल्यांकन कर फाइनेंसियल बिड खोलेगा और चयनित करेगा. इसके बाद उन्हें वर्क ऑर्डर देकर काम शुरू करने कहा जायेगा.

जानिए… किस पर कितना आयेगा खर्च

भागलपुर में जिला अभियोजन कार्यालय भवन : 01.42 करोड़ रुपये

नवगछिया में नदी थाना भवन : 1.73 करोड़ रुपये

- Advertisment -
Published by
HelloCities24
- Advertisment -
  • अन्य खबरें