Kolkata News: दीघा जगन्नाथ धाम के भक्तों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें महाप्रसाद लेने के लिए मंदिर तक आने की आवश्यकता नहीं है. मंदिर प्रशासन ने नई सुविधा शुरू की है, जिसके तहत महाप्रसाद सीधे भक्तों के घर पहुंचाया जाएगा. अब श्रद्धालु फोन कॉल या व्हाट्सएप मैसेज के जरिए बुकिंग कर सकते हैं.
बुकिंग का समय और तरीका
बुकिंग सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे और शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक की जा सकेगी. इसके लिए भक्त 9059052550 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. महाप्रसाद की कीमतें इस प्रकार हैं: खिचड़ी महाप्रसाद 100 रुपये, मीठा पहाप्रसाद 50 रुपये, पेड़ा महाप्रसाद 100 रुपये, पूरी-भाजी महाप्रसाद 50 रुपये, दोपहर का महाप्रसाद 100 रुपये, स्पेशल दोपहर 150 रुपये, संध्या का महाप्रसाद 100 रुपये और स्पेशल संध्या 150 रुपये.
डिलीवरी शुल्क और समय
इसे भी पढ़ें-विवादित बयान पर कृष्णानगर थाने में तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ एफआईआर
मंदिर से सीधे लेने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा. घर पर डिलीवरी के लिए प्रति पैकेट 10 रुपये, तथा दूरी के अनुसार 20 से 100 रुपये तक अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा. सुबह की बुकिंग का प्रसाद उसी दिन शाम को, और शाम की बुकिंग का प्रसाद अगले दिन सुबह वितरित किया जाएगा.
प्रबंधन का उद्देश्य और प्रतिक्रिया
धाम ट्रस्टी बोर्ड के सदस्य राधारमण दास ने बताया, “हम चाहते हैं कि प्रभु का प्रसाद अधिक से अधिक भक्तों तक पहुंचे. फिलहाल सेवा आसपास के इलाकों तक सीमित है, भविष्य में इसे और दूर तक बढ़ाया जाएगा.” इस नई पहल से भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. अब पूजा और अन्य धार्मिक अवसरों पर भक्त घर बैठे ही महाप्रसाद प्राप्त कर सकेंगे.
इसे भी पढ़ें-
मंदिर चोरीकांड; 3 आरोपी गिरफ्तार, चौथे की तलाश जारी
अभया के पिता या वकील को 11 सितंबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश