Dhanteras 2024: दिवाली के दो दिन पहले धनतेरस का त्योहार 29 अक्टूबर को पड़ रहा है. ऐसे में इस दिन सोने की खरीदारी का सही समय या यू कहें कि मुहूर्त कौन सा है. आइए समझते हैं.
Dhanteras 2024: धनतेरस पर आप भी सोना खरीदने का सोच रहे हैं? अगर हां, तो आइए सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त जान लेते हैं. दरअसल, इस दिन की गई सोने की खरीदारी समृद्धि को स्थायित्व देती है. इस दिन शाम को प्रदोष काल में भगवान धन्वंतरि के साथ कुबेर और लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है. परिवार में समृद्धि बनी रहे, मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त हो इसके लिए धनतेरस पर शुभ मुहूर्त में सोना खरीदा जाता है.
धनतेरस पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त (Gold Buying time)
धनतेरस पर लोग सोना, चांदी, ज्वैलरी, गाड़ी, मकान, दुकान खरीदते हैं. इसके अलावा झाड़ू, पीतल के बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक चीजें और धनिया भी खरीदा जाता है. दिवाली के दो पहले धनतेरस पर चांदी के सिक्के, गणेश व लक्ष्मी प्रतिमाओं की खरीदारी करना भी शुभ होता है. धनतेरस पर सोना खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त 29 अक्टूबर, मंगलवार सुबह 10.31 मिनट से 30 अक्टूबर 6.32 मिनट तक रहेगा. धनतेरस पर सोना खरीदने के लिए आपको 20 घंटे 1 मिनट का शुभ समय प्राप्त होगा.
धनतेरस पर बन रहा त्रिपुष्कर योग
धनतेरस पर त्रिपुष्कर योग बन रहा है. मान्यता है कि इस योग में किए गए कामों का 3 गुना फल मिलता है. जैसे आप कोई शुभ चीजों की खरीदारी करते हैं तो उसमें 3 गुना वृद्धि होगी. वहीं, अगर आप कोई बिजनेस शुरू करते हैं, तो उसमें तीन गुना फायदा कमाने के योग बन सकते हैं.
- त्रिपुष्कर योग - सुबह 6.31 - सुबह 10.31
धनतेरस की पूजा का शुभ मुहूर्त
ये भी पढ़ें : दिवाली के पर्व की डेट को लेकर असमंजस में हैं? जानें सही तिथि और धनतेरस की तारीख
दिवाली के दो दिन पहले धनतेरस की पूजा का शुभ समय सिर्फ 1 घंटा 41 मिनट तक का रहेगा. 29 अक्टूबर, मंगलवार को शाम 6 बजकर 31 मिनट से रात के 8 बजकर 13 मिनट तक धनतेरस की पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा. प्रदोष काल का समय शाम को 5 बजकर 38 मिनट से रात 8 बजकर 13 मिनट तक का है. धनतेरस पर कई लोग प्रदोष व्रत भी रखते हैं.
धनतेरस पर सोना खरीदने से घर में बरकत आती है
धनतेरस पर सोना खरीदने से घर में बरकत आती है, लक्ष्मी जी स्थाई रूप से घर में वास करती है. सोना चूंकि बहुत महंगा होता है ऐसे में धनतेरस पर जौ भी खरीद सकते हैं. जौ को भी संपन्नता का प्रतीक माना गया है और सोने के समान ही माना जाता है. धनतेरस से जुड़ी मान्यता है कि धन त्रयोदशी तिथि पर किसी भी प्रकार की धातु की खरीददारी को सौभाग्य का प्रतीक माना गया है. सोना मां लक्ष्मी का रूप होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि hellocities24.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.