28.1 C
Delhi
Wednesday, September 17, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Dhanteras 2024: धनतेरस कल, 31 अक्तूबर को दीपावली और दो नवंबर को भैयादूज, बाजार में दिखने लगी रौनक

- Advertisement -

Dhanteras 2024: दिवाली के दो दिन पहले धनतेरस 29 अक्तूबर को है. वहीं, 30 को नरक चौदस व छोटी दिवाली है. 31 अक्तूबर को दीपावली व लक्ष्मी पूजा होगी. एक नवंबर को गोवर्धन पूजा व दो नवंबर को भाई-बहन का त्योहार भैयादूज मनाया जायेगा. एक के बाद एक पर्व-त्योहार को लेकर बाजार में रौनक दिखने लगी है.

Dhanteras 2024: दिवाली के दो दिन पहले धनतेरस 29 अक्तूबर को है. 30 को नरक चौदस व छोटी दिवाली और 31 अक्तूबर को दीपावली व लक्ष्मी पूजा होगी. एक नवंबर को गोवर्धन पूजा व दो नवंबर को भाई-बहन का त्योहार भैयादूज मनाया जायेगा. लगातार पांच दिनों तक त्योहार है. इससे बाजार में अब रौनक दिखने लगी है.

रविवार को छुट्टी के दिन रहने के बावजूद भागलपुर के मुख्य बाजार सुजागंज, खलीफाबाग, कोतवाली चौक, महादेव सिनेमा समीप से लेकर चौक-चौराहे की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. फुटपाथ से लेकर शोरूम तक गुलजार रहे.

उत्सवी माहौल बनाने के लिए हो रही सजावट

लोगों का पर्व को लेकर उत्साह देखकर दुकानदार भी खुश नजर आ रहे हैं. सुबह से बाजार में भीड़ उमड़ रही है और लोग अपने-अपने स्तर पर खरीदारी भी शुरू कर दी है. बाजार बूम करने लगा है. आने वाले दो से तीन दिनों के बाद बाजार में और भी भीड़ उमड़ने का अनुमान है. सोना पट्टी बाजार को चमकदार झालरों से सजा लिया गया है, तो ब्रांडेड इलेक्ट्रॉनिक व वाहनों के शोरूम में उत्सवी माहौल बनाने के लिए सजावट की गयी है.

 सोना-चांदी व आभूषण बाजार भी है तैयार, सोना-चांदी की कीमत में उछाल सोना-चांदी व अन्य प्रकार की आभूषण की परख अभी से होने लगी है. हालांकि ज्यादातर लोग धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदते हैं, पर ग्राहक पसंद के अनुसार सोने-चांदी के आभूषण बुक करा चुके हैं या करा रहे हैं. खरीदारी धनतेरस को की जायेगी. ज्वेलर्स तरह-तरह के ऑफर से ग्राहकों को लुभा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : धनतेरस पर गोल्ड खरीदने का कौन सा समय शुभ रहेगा? जानें शुभ मुहूर्त

कीमत में अचानक उछाल आया

धनतेरस नजदीक आने पर सोना-चांदी की कीमत में अचानक उछाल आया है. सर्राफा कारोबारी के अनुसार अभी चांदी एक लाख रुपये किलो, सोना 73800 रुपये प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट में, तो 80800 रुपये प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट में. वहीं, चांदी का सिक्का 1050 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि पुराना सिक्का 1500 रुपये में उपलब्ध है. वहीं दूसरे सर्राफा कारोबारी ने बताया कि धनतेरस, दीपावली से लेकर काली पूजा तक त्योहारी मौसम रहता है. इसके बाद लगन आने वाला है.

ऑटो मोबाइल सेक्टर में तेजी ऑटो मोबाइल लाइन में अभी से तेजी आ गयी है. बाइक व फोर व्हीलर को लेकर पहले से बुक कराये जा चुके हैं.गाड़ी खरीदने के लिए लोगों को मशक्कत करना पड़ रहा है. ऐसे में जो भी गाड़ी मिल रही है, उसे बुक कराया जा रहा है. 

कोतवाली चौक से जबारीपुर जेल रोड तक सजी दुकानें

इलेक्ट्रॉनिक शोरूम व फर्निसिंग व फर्नीचर शोरूम में भी रौनकइलेक्ट्रॉनिक बाजार खलीफाबाग चौक से लेकर कोतवाली चौक तक, घूरनपीर चौक, तिलकामांझी चौक से जबारीपुर जेल रोड तक सज गया है. एलईडी के साथ आडियो की कीमत में विशेष छूट मिल रही है. इस धनतेरस कैशबैक की धीम है. 21000 तक कैशबैक मिल रहा है. ऑफरों की बौछार है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि hellocities24.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
27 ° C
27 °
27 °
94 %
2.1kmh
75 %
Wed
32 °
Thu
31 °
Fri
33 °
Sat
33 °
Sun
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें