Dhanbad News: धनबाद में झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष स्व. अभिताभ चौधरी की पुण्यतिथि पर शनिवार को केएफएस स्टेडियम, कालीमंडा कुमारधुबी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया और सम्मान व्यक्त किया.
श्रद्धांजलि सभा के दौरान दोस्ताना क्रिकेट मुकाबला भी खेला गया. 12 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए डॉ. आंबेडकर स्कूल की टीम ने 118 रन बनाए. विक्की ने चार विकेट और शुभम ने तीन विकेट लेकर टीम को मजबूत स्थिति में रखा. जवाबी पारी में न्यू पॉपुलर एकेडमी ने 9.3 ओवर में 119 रन बनाकर मैच जीत हासिल किया. प्रिंस को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
इस अवसर पर कुमारधुबी प्रभारी राजेश लोहरा ने दोनों टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार वितरित किए. कार्यक्रम में जेएससीए के आजीवन सदस्य अभिजीत घोष, संजय यादव, प्रो दीपक कुमार सिंह, डीएन पाठक, रंजीत मोदी, तुषार अग्रवाल, अशोक कुमार, संजीत यादव, प्रभाकर विश्वकर्मा, कामेंद्र कुमार, मुन्ना यादव सहित कई लोग मौजूद रहे.
यह आयोजन अभिताभ चौधरी की याद में उनके योगदान को याद करने और युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया.
इसे भी पढ़ें-
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन पंचतत्व में विलीन, जमशेदपुर में अंतिम संस्कार संपन्न
बिहार पुलिस एनकाउंटर में अपराधी घायल, जन्माष्टमी पर उपवास कर रही मां बेहोश