Dhanbad News: धनबाद में गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवापूर्व एनएच-19 पर बुधवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचान 65 वर्षीय हलोदी हेंब्रम के रूप में हुई है, जो तिलाबनी ग्राम पंचायत के बागदुडीह चिटाही आदिवासी टोला की निवासी थीं. वह अपने छोटे पुत्र सुधीर हेंब्रम की शादी के निमंत्रण कार्ड बांटने के बाद घर लौट रही थीं.
घटना के अनुसार, हलोदी हेंब्रम बुधवार की शाम बारिश के दौरान छतरी लेकर हटिया मोड़ के पास सड़क पार कर रही थीं. तभी निरसा की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उन्हें टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी और गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच (शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल), धनबाद ले जाया गया लेकिन, इलाज के दौरान ही रात को उन्होंने दम तोड़ दिया.
झारखंड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. इस हादसे के बाद परिवार में शादी की तैयारियों की रौनक मातम में तब्दील हो गई. हलोदी हेंब्रम अपने बेटे की शादी 29 मई को धूमधाम से करना चाहती थीं, जिसके लिए वह स्वयं निमंत्रण पत्र बांटने में जुटी थीं.
स्थानीय लोगों और ग्रामीणों में शोक की लहर है. परिजनों ने बताया कि वह पूरे उत्साह से शादी की तैयारियों में लगी थीं, लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है.