Dhanbad News : कतरास के रेल आंदोलनकारियों ने शनिवार को एक बैठक आयोजित की, जिसमें धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाइन की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग को लेकर क्रमिक आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया. राजेंद्र प्रसाद राजा ने कहा कि अंगारपथरा के लिलटेन इलाके में रेलवे लाइन के पास लगातार अवैध खनन किया जा रहा है, और स्थानीय पुलिस व प्रबंधन की उदासीनता से इसके पीछे किसी साजिश की झलक भी दिखती है.
अंगारपथरा ओपी पुलिस को निर्देश दिया गया है कि वह इस अवैध खनन के मामले में विशेष सतर्कता बरते और आरपीएफ जवानों के साथ मिलकर गश्त बढ़ाए, ताकि रेलवे लाइन पर किसी भी तरह की अनुचित गतिविधि न हो सके. बैठक में परवेज इकबाल, उमेश ऋषि, शौकत खान, भोला राम, संजय अग्रवाल, कौशर खान और दिनेश जेठवा सहित कई अन्य लोग शामिल थे.
इसे भी पढ़ें-बिहार के बांका में आभूषण व्यापारी की गोली मारकर हत्या, लुटेरों ने शोरूम में घुसकर किया हमला