Dhanbad: इसीएल मुगमा क्षेत्र के चापापुर कोलियरी में आउटसोर्सिंग मजदूरों द्वारा जारी धरना प्रदर्शन बुधवार को सातवें दिन भी जारी रहा. इस बीच मुगमा एरिया के महाप्रबंधक ओपी चौबे और कोलियरी अभिकर्ता सदानंद शर्मा की अगुवाई में मैराथन बैठक हुई, जिसमें इसीएल प्रबंधन ने सकारात्मक आश्वासन दिया.
वेतन वृद्धि पर असहमति
हालांकि, ओसीपी प्रबंधन ने मजदूरों की वेतन बढ़ोतरी और अन्य मांगों को लेकर लिखित समझौता पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किए. कंपनी का कहना है कि नियम से अधिक मजदूर कार्यरत हैं और सभी मानक पूरी करते हुए वेतन का भुगतान हो रहा है. अचानक भारी वेतन वृद्धि देना फिलहाल संभव नहीं है और इस पर समीक्षा की आवश्यकता है.
मौके पर मौजूद लोग
बैठक और आंदोलन स्थल पर रामकनाली पंचायत के मुखिया सुखलाल मरांडी, आशीष गोस्वामी, मो. हनान खान, सीताराम हेंब्रम, निर्मल बाउरी, विनय मंडल, समीम अंसारी, श्यामल बाउरी सहित सभी मजदूर मौजूद थे. मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन जारी रखने का निर्णय किया.
इसे भी पढ़ें- दीपावली की रात दो स्थानों पर हुई मारपीट, एक आरोपी गिरफ्तार