Dhullu Mahto, बीसीसीएल की दीक्षा महिला मंडल द्वारा आयोजित दो दिवसीय आनंद मेला का उद्घाटन मंगलवार को धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने किया.
Dhullu Mahto: धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने मंगलवार को आनंद मेला का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने बीसीसीएल के समाज कल्याण कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि दीक्षा महिला मंडल के प्रयास से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल रहा है.उद्घाटन अवसर पर साथ में उनकी पत्नी सावित्री देवी, बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता व उनकी पत्नी मिली दत्ता ने संयुक्त रूप से फीता काट व दीप प्रज्वलन के साथ मेले का शुभारंभ किया गया. दीक्षा महिला मंडल की स्मारिका का विमोचन भी किया गया. सांसद ढुल्लू महतो ने बीसीसीएल के समाज कल्याण कार्यों की सराहना की और कहा कि दीक्षा महिला मंडलधनबाद व आसपास की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दे रही है. महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल रहा है.
ढुल्लू महतो की पत्नी ने भी की सराहना
सांसद ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री देवी ने भीदीक्षा महिला मंडल के कार्यों की सराहनी की. मौके बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, टुंडी विधायक मथुरा महतो, धनबाद के एसएसपी हृदेश पी जनार्दन, बोकारो एसपी मुकेश कुमार, सीबीआइ एसपी पीके झा के अलावा बीसीसीएल के शीर्ष अधिकारियों में सीएमडी समीरन दत्ता, निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय, निदेशक (तकनीकी) संजय कुमार सिंह, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) शंकर नागाचारी, मुख्य सतर्कता अधिकारी अमन राज आदि भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
02 पुलिसकर्मी व 3 छात्रों को किया पुरस्कृत
आनंद मेला के अवसर पर दीक्षा महिला मंडल द्वारा उत्कृष्ट पुलिस सेवा के लिए धनबाद पुलिस बल के दो सदस्यों को 5100 रुपये व प्रशस्ति-पत्र तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. जिसमें उप पुलिस अधीक्षक (परीक्ष्यमान) अर्चना स्मृति खलको व आरक्षी, मीडिया सेल राजीव कुमार सिंह शामिल है. इसके साथ ही उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए तीन छत्रों को टेबलेट व प्रशस्ति-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. इसमें शालिनी कुमारी (95.4%) , रवि रंजन पांडे (95.4%) व फिजा फातिमा (98%) आदि शामिल है.
महिला क्लबों का थीम वेस्ट स्टॉल आकर्षण का केंद्र बना
आनंद मेला में बीसीसीएल दीक्षा महिला मंडल की 14 महिला क्लबों द्वारा विभिन्न थीम पर आधारित स्टॉल लगाये गये थे. जो आकर्षक का केंद्र बना रहा. जिनमें दीक्षा महिला मंडल की हरियाली थीम, प्रगति और मुस्कान महिला समिति की ढाबा थीम, प्रेरणा महिला समिति की पंजाबी थीम, आशा किरण समिति की पतंग और मकर संक्रांति थीम, सीआइएसएफ की मिलेट्स थीम समेत अन्य महिला समितियों की आकर्षक थीम शामिल है.