Categories: झारखंड

Dhanbad-Howrah Black Diamond Express : नहीं मिली समय बदलने की अनुमति

Published by
By HelloCities24
Share

Black Diamond Express : धनबाद से खुलकर हावड़ा तक की यात्रा करने वाली वाली ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस ट्रेन के समय में परिवर्तन नहीं किया जायेगा. समय परिवर्तन से प्रभावित हो रहीं आठ ट्रेनों को देखते हुए पूर्व रेलवे ने प्रस्ताव किया खारिज.

Dhanbad-Howrah Black Diamond Express

Black Diamond Express : धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस ट्रेन के समय में परिवर्तन नहीं किया जायेगा. यह ट्रेन धनबाद से खुलकर हावड़ा तक जाती है. स्थायी रूप से समय में परिवर्तन के बजाए फिलहाल सप्ताह में दो दिन इस ट्रेन को विलंब से चलाने की योजना रेलवे ने तैयार की है. इस ट्रेन के रैक मेंटेनेंस को लेकर धनबाद रेल मंडल ने दोनों ओर से समय में बदलाव करने का प्रस्ताव पूर्व मध्य रेलवे ने पूर्व रेलवे को भेजा था. बता दें कि रैक मेंटेनेंस के कारण ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस हर बुधवार व शनिवार को लगभग ढाई घंटे लेट से रवाना हो रही है. इस शनिवार भी शाम सात बजे ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस हवड़ा के लिए रवाना हुई थी.

प्रस्ताव खारिज कर दिया है

पूर्व रेल को भेजे गए प्रस्ताव में शाम 4.20 बजे धनबाद से रवाना होने वाली ट्रेन को शाम 6.20 बजे चलाने की बात की गयी थी. इसके अलावा वापसी में इस ट्रेन को हावड़ा जंक्शन से सुबह 6.15 बजे के बदले 6.00 बजे चलाने की सिफारिश की गई थी. हालांकि पूर्व रेलवे ने यात्रियों को होने वाली असुविधा व समय परिवर्तन से प्रभावित होने वाली आठ एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का हवाला देते हुए प्रस्ताव खारिज कर दिया है.

नशे में कार चालक ने दूसरी कार में मारी टक्कर

बेकारबांध सूर्य मंदिर के समीप नशे की हालत में कार ड्राइव कर रहा युवक अनियंत्रित हो गया और दूसरी लेन में जा रही कार से टकरा गया. जिस कार से टक्कर हुई वह सिंफर के पूर्व वैज्ञानिक डॉ राज शेखर की बतायी जा रही है. टक्कर के वक्त कार में वह खुद मौजूद थे. दोनों कार के बीच हुई टक्कर के बाद बेकारबांध में सड़क जाम हो गया. लगभग आधे घंटे तक बेकारबांध से सिटी सेंटर जाने वाला मुख्य मार्ग जाम रहा. बाद में पुलिस ने कार को सड़क से साइड किया और जाम हटाया. बेकारबांध में नशे की हालत में वाहन चला रहे युवक ने दूसरे कार को टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने नशे की हालत में वाहन चला रहे युवक को हिरासत में ले लिया है. वहीं कार को जब्त कर थाने ले गयी. जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात ब्लू रंग की कार (जेएच 10 बीके 5482) पूजा टॉकीज की ओर से बेकारबांध की ओर जा रही थी. वहीं दूसरी कार (जेएच 10 सीसी 5422) सिटी सेंटर से पूजा टॉकीज की ओर जा रही थी.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज