Deoghar News : श्रावणी मेले के चौथी सोमवारी को दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक किया. मंदिर का पट प्रातः 04:03 बजे खुल गया और जलार्पण शुरू हो गया. जलार्पण के लिए कांवरियों की कतार रविवार देर रात से ही लगनी शुरू हो गयी. कांवरियां पहुंचते गए और कतार लंबी होती गयी. यह कतार 10-12 किमी लंबी हो गयी. कतार में शिवभक्तों की गूंज से रूट लाइन गुंजायमान रहा.
Deoghar News : श्रावणी मेला के चौथी सोमवारी की सुबह करीब 4.03 बजे बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर का पट खुल गया. पट खुलते ही जलापर्ण शुरू हो गया. जलार्पण के लजिए कांवरियों की लंबी कतार लगी रही. यह कतार रविवार रात से ही शुरू हो गया. ये कतार नंदन पहाड़ होकर सिंघवा तक पहुंच गयी है. कतार में शिव भक्ताओं की गूंज से रूट लाइन गुंजायमान रहा. कांवरिया जल लेकर जैसे-जैसे पहुंचते गए, कतार लंबी होती गयी.
देर रात तक कांवरियों की कतार तकरीबन 10-12 किमी लंबी हो गयी. जलार्पण के लिए कतारबद्ध कांवरियों को सिंघवा ओवर ब्रिज, नंदन पहाड़, बरमसिया, बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, जलसार चौक, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स से फुट ओवर ब्रीज और संस्कार मंडप होते हुए बाबा मंदिर के गर्भ गृह में लगे अरघा के माध्यम से सुलभ व सुरक्षित जलार्पण कराया गया. देर रात से श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों, जवानों और कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
कांवरियों की कतार रविवार देर रात से ही शुरू हो गयी थी. कतार शुरू होने के साथ डीसी विशाल सागर अपनी पूरी प्रशासनिक टीम के साथ इसको व्यवस्थित करने में जुट गए. सुबह जलार्पण शुरू होने के बाद तक बाबा मंदिर में डटे रहे. एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग और एसडीपीओ ऋत्विक श्रीवास्तव सहित सभी पुलिस अफसरों ने सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी मॉनिटरिंग की. प्रशासनिक और पुलिस की पुख्ता व्यवस्था के कारण चौथी सोमवारी पर श्रद्धालुओं ने सुलभ जलार्पण किया.
श्रावणी मेला. चौथी सोमवारी पर उमड़े श्रद्धालु, चहुंओर बोल-बम, बोल-बम
कांवरियों की भीड़ को देख शिवगंगा सरोवर में एनडीआरएफ की टीम अलर्ट रही. बचाव संबंधी सुविधा के लैस होकर वे सभी तैनात रहे. शिवगंगा में बोट और सुरक्षा जैकेट के साथ जवान तैनात रहे. सोमवार सुबह 4.03 बजे बाबा बैद्यनाथ मंदिर का पट आम श्रद्धालुओं के जलार्पण के लिए खुला, तब से लेकर कांवरियों का रैला थमने का नाम नहीं ले रहा था.
रूटलाइन में कांवरियों की लंबी कतार रही. सभी कांविरयों को उमस से राहत दिलाने के लिए नगर निगम की ओर से ठंडे फुहारों के छिड़काव के लिए चलंत वाहन की व्यवस्था की गयी थी. ठंडी फुहारों के बीच जलार्पण के लिए कतारबद्ध श्रद्धालु आगे बढ़ रहे थे. रूटलाइन में की गयी व्यवस्था पर प्रसन्नता जाहिर कर श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया.
मातृत्व विश्रामगृह में महिलाओं और बच्चों को मिली राहत रूट लाइन में कई जगहों पर महिलाओं और बच्चों के लिए मातृत्व विश्रामगृह का निर्माण करवाया था.
रविवार देर रात से सोमवार तक महिलाएं और बच्चों ने इस विश्रामगृह की सुविधा का लाभ लिया. श्रावणी मेले के 22वें दिन चौथी सोमवारी को जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 2,78,194 रही. साथ ही बाह्य अर्घा के माध्यम से 97,658 एवं आंतरिक अर्घा से 1,80,536 श्रद्धालुओं ने जलार्पण कराया गया.
ये भी पढ़ें : Video: सावन की चौथी सोमवारी को कांवरिया पथ से लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम तक श्रद्धालुओं की उमड़ी रही भीड़