28.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    HomeझारखंडDeoghar News: IPS अंबर लकड़ा बने देवघर के नये एसपी, अधिसूचना जारी

    Deoghar News: IPS अंबर लकड़ा बने देवघर के नये एसपी, अधिसूचना जारी

     Deoghar News: आइपीएस अंबर लकड़ा को देवघर का नया एसपी बनाया गया है. वह अजीत पीटर डुंगडुंग की जगह लेंगे. बता दें कि चुनाव आयोग के निर्देश पर अंबर लकड़ा को देवघर एसपी के पद पर नियुक्ति की गयी है.

    Deoghar News: आइपीएस अंबर लकड़ा(IPS Amber Lakra) को देवघर का नया एसपी बनाया गया है. चुनाव आयोग ने उनके नाम की स्वीकृति दे दी है. वह अजीत पीटर डुंगडुंग की जगह लेंगे. अजीत पीटर डुंगडुंग को हटाने के बाद चुनाव आयोग ने तीन अधिकारियों का पैनल मांगा था जिसके बाद अंबर लकड़ा को देवघर के नये पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है.

    चुनाव आयोग ने पैनल भेजने का दिए थे आदेश

    चुनाव आयोग ने कड़ा रुख अपनाते हुए रविवार को रिमाइंडर भेज कर पैनल भेजने का आदेश दिया था. सोमवार को सरकार द्वारा पैनल भेजा गया. नये एसपी की अधिसूचना जारी होने से पहले सोमवार को एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह को एसपी का प्रभार दिया गया.

    यहां के कर्मियों से चुनाव कार्य नहीं लेने का निर्देश

    चुनाव आयोग ने झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशनल सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के पदाधिकारियों और कर्मियों को चुनाव कार्य में नहीं लगाने का निर्देश दिया है. साथ ही राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में काम करनेवाली सेल्फ हेल्प ग्रुप (एसएचजी) को भी चुनाव कार्य में शामिल नहीं करने को कहा है. चुनाव आयोग ने उक्त निर्देशों के पीछे के कारण का खुलासा नहीं किया है. फिलहाल जेएसएलपीएस के सीइओ के रूप में मंजूनाथ भजंत्री पदस्थापित हैं.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    32 ° C
    32 °
    32 °
    70 %
    3.1kmh
    0 %
    Sun
    41 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °
    Thu
    45 °

    अन्य खबरें