बिहार

Dengue in Bihar: बिहार के पटना में एक दिन में डेंगू के मिले 90 मरीज, बुखार आने पर PMCH के डॉक्टर ने ये कहा

Published by
By HelloCities24
Share

Dengue in Bihar: बिहार की राजधानी पटना में डेंगू के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां एक दिन में 90 मरीज मिले हैं. पीएमसीएच के डॉक्टरों का कहना है कि डेंगू से बचाव के लिए मच्छरों से बचना जरूरी है. और भी जानिए डॉक्टरों ने क्या कहा?

Dengue in Bihar: बिहार की राजधानी में डेंगू का कहर जारी है. यहां सिर्फ एक दिन में डेंगू के 90 मरीज मिले हैं. लगातार तीसरे दिन रिकार्ड मरीज मिले हैं और आंकड़ा शतक के करीब पहुंच गया है. पटना जिले में अब कुल डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1147 हो गई है. पटना का कंकरबाग इलाका हॉट स्पॉट बना हुआ है. अधिकतर घरों में डेंगू संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. पीएमसीएच के डॉक्टरों का कहना है कि बुखार होने पर अपने से सिर्फ पारासिटामोल छोड़कर कोई अन्य दवा हरगिज न लें. अन्यथा यह मुसीबत का कारण बन सकता है.

बिहार में मिल चुके हैं 2419 डेंगू के मरीज

पटना में 1147 मरीज मिले हैं. वहीं डेंगू से अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सुपौल में एक, रोहतास में एक, सारण में दो, नालंदा में एक, गया में एक, पूर्वी चम्पारण में दो, दरभंगा में एक, बक्सर में एक मरीज मिले हैं. इस साल एक जनवरी से लेकर अब तक राज्य में 2419 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं.

यहां तेजी से फैल रहा डेंगू

डेंगू पटना के जिन इलाकों में तेजी फैल रहा है, वह कंकड़बाग, अजीमाबाद व बांकीपुर अंचल शामिल है. इनमें सबसे अधिक 28 मरीज कंकड़बाग के रहनेवाले हैं. इसके बाद बांकीपुर में 23, पाटलिपुत्र में 13, अजीमाबाद में सात, नूतन राजधानी अंचल में छह और पटना सिटी अंचल में एक मरीज मिले हैं. सात मरीजों की पहचान नहीं हो पाई है. बांकीपुर का लोहानीपुर, राजेंद्रनगर, बाजार समिति, मुसल्लहपुर हाट, बजरंगपुरी, श्याम मंदिर गली में बड़ी संख्या में लोग डेंगू से पीड़ित हो गए हैं. इलाके के घर-घर में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं.

पीएमसीएच के डॉक्टरों की सावधानी बरतने की अपील

पीएमसीएच के डॉक्टरों ने सावधानी बरतने की अपील की है. मेडिसिन विभाग के वरीय चिकित्सक डॉ. राजन कुमार, एनएमसीएच के मेडिसिन विभाग के हेड डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने डेंगू प्रभावित इलाके में रहनेवाले लोगों से सावधानी बरतने की अपील की. डॉक्टरों ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए मच्छरों से बचना जरूरी है. उन्होंने कहा कि बुखार होने पर अपने से सिर्फ पारासिटामोल छोड़कर कोई अन्य दवा हरगिज न लें. अन्यथा यह मुसीबत का कारण बन सकता है. वहीं, कई मरीज इलाज के बाद स्वस्थ्य होकर लौट भी रहे हैं.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज