12.1 C
Delhi
Sunday, January 25, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Delhi Visit: बिहार के मुद्दों के साथ दिल्ली पहुंचे नीतीश, NDA बैठक में लेंगे भाग

Delhi Visit: नीतीश कुमार के साथ बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री – सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी एनडीए की इस बड़ी बैठक का हिस्सा होंगे. इस मीटिंग में एनडीए शासित 21 राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे.

Delhi Visit: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को दिल्ली पहुंचे हैं, जहां वह दो अहम बैठकों में हिस्सा लेंगे. सबसे पहले, वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे, जिसमें वे बिहार से जुड़े अहम मुद्दे उठाएंगे. इसके बाद 25 मई को दिल्ली के अशोका होटल में होने वाली एनडीए की बैठक में भी वे शिरकत करेंगे.

नीतीश कुमार के साथ बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री – सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी एनडीए की इस बड़ी बैठक का हिस्सा होंगे. इस मीटिंग में एनडीए शासित 21 राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे.

सीएम नीतीश का बयान – “एनडीए की बैठक में शामिल होने आया हूं”

दिल्ली पहुंचने के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “मैं 25 मई की बैठक में हिस्सा लेने आया हूं. इसके साथ ही नीति आयोग की मीटिंग में बिहार के लिए अपनी बात प्रधानमंत्री के सामने रखूंगा”

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

एनडीए की महाजुटान, विकास और चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा

25 मई को अशोका होटल में होने वाली एनडीए की इस हाई लेवल बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान राज्यों के मुद्दों के साथ-साथ राष्ट्रीय एजेंडा और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भी रणनीति बनेगी.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बड़ी बैठक

एनडीए की यह बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सीट शेयरिंग और गठबंधन को लेकर तस्वीरें साफ हो रही हैं. इस लिहाज से बैठक न केवल राजनीतिक रूप से अहम है, बल्कि इससे सुशासन और विकास योजनाओं को लेकर भी संयुक्त नीति पर काम करने का संदेश जाएगा.

चुनावी तैयारी में जुटा एनडीए, केंद्रीय मंत्रियों की बढ़ी हलचल

बिहार में साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं, और एनडीए इसे लेकर पूरी तरह एक्टिव मोड में आ गया है। शुक्रवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान ललन सिंह, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद थे। यह मुलाकात भी आने वाले चुनावों की रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है।

प्रधानमंत्री का बिहार दौरा – विकास परियोजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 और 30 मई को बिहार दौरे पर रहेंगे. 29 मई को वे पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जबकि 30 मई को वे रोहतास जिले के बिक्रमगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान उनका बिहार भाजपा कार्यालय जाने का भी कार्यक्रम है.

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
19 ° C
19 °
19 °
77 %
2.1kmh
0 %
Sun
19 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
25 °
Thu
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें