Delhi Rain Video: दिल्ली में भारी बारिश ने शुक्रवार को जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया. बारिश के कारण तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई और विमान परिचालन में भी देरी हुई. मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मंत्री प्रवेश वर्मा ने वीडियो शेयर किया.
बारिश से चार लोगों की मौत
पुलिस के अनुसार, नजफगढ़ में भारी बारिश के कारण एक मकान ढह गया, जिसमें तीन बच्चों और एक महिला की मौत हो गई. दिल्ली अग्निशमन सेवा को सुबह 5.25 बजे घटना की सूचना मिली. कई टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और मलबे से चार लोगों को बाहर निकाला गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.
आज बेमौसम रिकॉर्ड बारिश से दिल्ली में कई जगह कुछ मात्रा में पानी रुका । सुबह 5:30 बजे से ही कई जगह जाकर स्तिथि का जायजा लिया । मिंटो ब्रिज पर जाकर देखा कि चारों पम्प चल रहे थे और ऑपरेटर भी तत्पर था । एक पाइप फट गया था जिसको ठीक करने के लिए बोला है ।
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) May 2, 2025
मौनसून देखते हुए नालों की… pic.twitter.com/Bqh5W9uUAV
उड़ानें प्रभावित
भारी बारिश के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ. दिल्ली के कई हिस्सों में जलजमाव और पेड़ उखड़ने की भी सूचना मिली है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने कहा कि खराब मौसम के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुईं।.एयर इंडिया ने बताया कि प्रतिकूल मौसम के कारण उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ.
देश की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मंत्री प्रवेश वर्मा ने शेयर किया वीडियो
दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा, “आज बेमौसम रिकॉर्ड बारिश के कारण दिल्ली में कई जगहों पर कुछ मात्रा में पानी रुका हुआ है. सुबह 5:30 बजे से ही मैं कई जगहों पर गया और स्थिति का जायजा लिया. मिंटो ब्रिज जाकर देखा तो चारों पंप काम कर रहे थे और ऑपरेटर भी अलर्ट था। एक पाइप फट गई थी, जिसे मैंने ठीक करने को कहा है.
#WATCH | Waterlogging witnessed in several parts of Delhi as heavy rain lashes the national capital
— ANI (@ANI) May 2, 2025
(Visuals from near Delhi airport) pic.twitter.com/b6gd6fmw8b
मानसून को देखते हुए PWD, MCD, DJB, NDMC, IFC द्वारा नालों की सफाई लगातार की जा रही है.” वीडियो में प्रवेश वर्मा हाफ पैंट में नजर आ रहे हैं.
रेड अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में भारी बारिश के कारण रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित रहने की सलाह दी है.