Home राष्ट्रीय Delhi Rain: आप ने मिंटो ब्रिज का वीडियो शेयर कर बोला हमला, कहा- ‘चार इंजन की सरकार फेल’

Delhi Rain: आप ने मिंटो ब्रिज का वीडियो शेयर कर बोला हमला, कहा- ‘चार इंजन की सरकार फेल’

0
Delhi Rain: आप ने मिंटो ब्रिज का वीडियो शेयर कर बोला हमला, कहा- ‘चार इंजन की सरकार फेल’
जलभराव को लेकर की बीजेपी की आलोचना

Delhi Rain: दिल्ली में रविवार को हुई तेज बारिश ने राजधानी की सड़कों की पोल खोल दी. मिंटो ब्रिज, धौला कुआं, दिल्ली छावनी और ITO जैसे इलाकों में जलभराव की तस्वीरें सामने आईं. आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी को घेरा और सोशल मीडिया पर वीडियो व फोटो शेयर कर निशाना साधा.

आप की ओर से शेयर किए गए एक वीडियो में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अप्रैल 2025 में मिंटो ब्रिज का दौरा करते हुए नजर आ रही हैं. वे कह रही हैं कि उन्होंने खुद जाकर यहां का काम करवाया है. इसके साथ ही मौजूदा हालात का वीडियो भी साझा किया गया, जिसमें देखा जा सकता है कि हल्की बारिश के बाद भी मिंटो ब्रिज पर पानी भर गया है.

आप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा—“दिल्ली का एक भी इलाका ऐसा नहीं है, जहां चार खटारा इंजन वाली सरकार की नाकामी की कहानी कहता जलभराव न हुआ हो.” पार्टी ने इसे दिल्ली की चार इंजन वाली सरकार—केंद्र, उपराज्यपाल, एमसीडी और मुख्यमंत्री—की नाकामी बताया. बीजेपी की ओर से इन आरोपों पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

आतिशी ने भी साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने भी एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा—“थोड़ी सी बरसात के बाद मिंटो ब्रिज के नीचे डूबी हुई गाड़ी. यह तो साफ है कि चार इंजन की सरकार फेल हो गई है.”

रातभर हुई बारिश से बिगड़े हालात

शनिवार देर रात दिल्ली में तेज बारिश और तूफान आया, जिससे कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए. विमान सेवाएं बाधित हुईं और ट्रैफिक भी बुरी तरह प्रभावित हुआ. जलभराव की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Exit mobile version