Delhi Rain: दिल्ली में रविवार को हुई तेज बारिश ने राजधानी की सड़कों की पोल खोल दी. मिंटो ब्रिज, धौला कुआं, दिल्ली छावनी और ITO जैसे इलाकों में जलभराव की तस्वीरें सामने आईं. आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी को घेरा और सोशल मीडिया पर वीडियो व फोटो शेयर कर निशाना साधा.
आप की ओर से शेयर किए गए एक वीडियो में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अप्रैल 2025 में मिंटो ब्रिज का दौरा करते हुए नजर आ रही हैं. वे कह रही हैं कि उन्होंने खुद जाकर यहां का काम करवाया है. इसके साथ ही मौजूदा हालात का वीडियो भी साझा किया गया, जिसमें देखा जा सकता है कि हल्की बारिश के बाद भी मिंटो ब्रिज पर पानी भर गया है.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी शायद किसी और मिंटो ब्रिज की बात कर रही होंगी…
— AAP (@AamAadmiParty) May 25, 2025
क्योंकि दिल्ली वाले मिंटो ब्रिज पर तो आज एक ही बारिश में इतना जलभराव हुआ कि एक कार भी डूब गई। pic.twitter.com/rnTHBWyosO
आप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा—“दिल्ली का एक भी इलाका ऐसा नहीं है, जहां चार खटारा इंजन वाली सरकार की नाकामी की कहानी कहता जलभराव न हुआ हो.” पार्टी ने इसे दिल्ली की चार इंजन वाली सरकार—केंद्र, उपराज्यपाल, एमसीडी और मुख्यमंत्री—की नाकामी बताया. बीजेपी की ओर से इन आरोपों पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
आतिशी ने भी साधा निशाना
जरा सी बारिश में डूब गई दिल्ली‼️
— AAP (@AamAadmiParty) May 25, 2025
रात में बारिश हुई और दिल्ली के तमाम इलाके जलमग्न हो गए। कार और बसें पानी में डूब गईं।
मुख्यमंत्री @gupta_rekha जी, यह दिल्ली कैंट का एक अंडरपास है। यहां एक कार और बस डूबी है। अब आप यहां जाकर इस काम का Credit ले सकती हैं। pic.twitter.com/uY7TPnTN44
पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने भी एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा—“थोड़ी सी बरसात के बाद मिंटो ब्रिज के नीचे डूबी हुई गाड़ी. यह तो साफ है कि चार इंजन की सरकार फेल हो गई है.”
रातभर हुई बारिश से बिगड़े हालात
शनिवार देर रात दिल्ली में तेज बारिश और तूफान आया, जिससे कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए. विमान सेवाएं बाधित हुईं और ट्रैफिक भी बुरी तरह प्रभावित हुआ. जलभराव की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
- पताही एयरपोर्ट से जल्द उड़ानें शुरू होने की उम्मीद! AAI टीम ने किया निरीक्षण
- भागलपुर में खेल प्रतियोगिता का आयोजन, खिलाड़ियों को मिला मंच
- बिहार के मुद्दों के साथ दिल्ली पहुंचे नीतीश, NDA बैठक में लेंगे भाग
- लातेहार में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, 10 लाख का इनामी पप्पू लोहरा ढेर
- CCTNS के जरिए अपराध नियंत्रण की डिजिटल पहल, भागलपुर प्रशासन हुआ एक्टिव