31.1 C
Delhi
Thursday, October 23, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती; 31 अक्टूबर तक करें आवेदन, सैलरी 69 हजार तक

SSC Delhi Police Constable Recruitment 2025: दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल बनने का सुनहरा मौका है. SSC ने 7565 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

SSC Delhi Police Constable Recruitment 2025: दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कांस्टेबल (Executive) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो अब अंतिम चरण में है. इस अभियान के तहत कुल 7565 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं. इच्छुक उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद आवेदन पोर्टल बंद कर दिया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
  • सबसे पहले वेबसाइट के होमपेज पर “Delhi Police Constable Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • “New Registration” के विकल्प से नया रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करने के बाद फॉर्म सबमिट करें.
  • अंत में आवेदन की एक प्रति डाउनलोड या प्रिंट कर लें.

योग्यता और आयु सीमा

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) पास होना अनिवार्य है.
पुरुष अभ्यर्थियों के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है.
उम्र सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच तय की गई है, हालांकि आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया

चयन तीन चरणों में होगा—

  • लिखित परीक्षा (Computer Based Test)
  • फिजिकल टेस्ट (PET/PST)
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. सफल अभ्यर्थियों की अंतिम नियुक्ति दस्तावेज जांच के बाद की जाएगी.

फिजिकल टेस्ट में क्या होगा?

इसे भी पढ़ें-No College Degree? करें ये 8 Online Course, मिलेगी लाखों की सैलरी और करियर में ग्रोथ

फिजिकल टेस्ट के दौरान उम्मीदवारों की फिटनेस का मूल्यांकन किया जाएगा—

दौड़: पुरुषों को 1600 मीटर और महिलाओं को 800 मीटर तय समय में पूरी करनी होगी.

ऊंचाई: पुरुषों के लिए कम से कम 170 सेमी और महिलाओं के लिए 157 सेमी होनी चाहिए.

लॉन्ग जंप/हाई जंप: शारीरिक दक्षता की जांच के लिए लंबी और ऊंची कूद जैसे परीक्षण शामिल होंगे.

अन्य फिटनेस एक्सरसाइज: सहनशक्ति और ताकत को परखने के लिए अन्य व्यायाम भी कराए जा सकते हैं.

वेतन संरचना

चयनित उम्मीदवारों को 21,700 रुपये से 69,100 रुपये के बीच बेसिक सैलरी मिलेगी, साथ ही भत्ते व अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी.

इसे भी पढ़ें-

अब दिसंबर में होगी परीक्षा, जानें नई तारीखें और पूरा शेड्यूल

यूजीसी नेट परीक्षा 31 दिसंबर से 7 जनवरी तक, देखें एनटीए का ऑफिशियल नोटिस

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
31 ° C
31 °
31 °
62 %
2.1kmh
75 %
Thu
30 °
Fri
33 °
Sat
33 °
Sun
32 °
Mon
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here