33.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    Homeक्राइमDelhi News: दिल्ली में बड़ी वारदात, कार धीरे चलाने का किया इशारा,...

    Delhi News: दिल्ली में बड़ी वारदात, कार धीरे चलाने का किया इशारा, तो पुलिस कांस्टेबल को मारी टक्कर और 10 मीटर तक घसीटा

    Delhi News: बाहरी दिल्ली में एक कांस्टेबल की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. कांस्टेबल ने सिर्फ इतना कहा था कि कार लापरवाही से नहीं चलाएं, तो चालक ने गाड़ी की गति बढ़ा दी और पीछे से मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मारी और कांस्टेबल 10 मीटर तक घसीटाता रहा, जिससे उनकी मौत हो गयी.

    Delhi News: बाहरी दिल्ली में एक कांस्टेबल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. यह घटन शनिवार देर रात रात करीब सवा दो बजे वीणा एन्क्लेव की पास की है, जब कांस्टेबल संदीप नांगलोई पुलिस थाने से रेलवे रोड की ओर जा रहे थे. तभी एक कार चालक ने मोटरसाइकिल सवार कांस्टेबल संदीप (30) को कथित तौर पर टक्कर मार दी और करीब 10 मीटर तक घसीटता रहा, जिससे उनकी मौत हो गई. संदीप के परिवार में उनकी मां, पत्नी और पांच साल का बेटा है.

    संदीप को गंभीर चोटें आने के बाद सोनिया अस्पताल और फिर बालाजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. कांस्टेबल ने कार चालक को लापरवाही से वाहन न चलाने की सिर्फ चेतावनी दी थी, जिसके बाद चालक ने गाड़ी की गति बढ़ाते हुए पीछे से मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी और उन्हें घसीटता रहा था.

    सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि कार धीमी करने का किया था इशारा

    पुलिस के अनुसार, घटना की सीसीटीवी फुटेज निकाला गया. इससे ही पता चला कि संदीप ने कार चालक से रफ्तार धीमी करने का इशारा किया था, जिसके बाद चालक ने उन्हें टक्कर मारी. इस घटना में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और दो संदिग्ध फरार हैं.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    32 ° C
    32 °
    32 °
    70 %
    3.1kmh
    0 %
    Sun
    41 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °
    Thu
    45 °

    अन्य खबरें