Delhi New CM
Delhi New CM: दिल्ली में नयी मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बना सस्पेंस अब खत्म हो गया है. रेखा गुप्ता ही दिल्ली की नयी मुख्मंत्री बनेंगी. विधायक दल की बैठक में मुहर लग गयी है. यानी, विधायक दल का नेता चुना गया है. दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.
Delhi New CM: दिल्ली की नयी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होंगी. उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. आज 20 फरवरी को वह शपथ ग्रहण करेंगी. पार्टी की दिल्ली इकाई के कार्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक में सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने रेखा गुप्ता के नाम पर अपनी सहमति दी. विधायक दल का नेता चुनने के लिए पार्टी ने रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ को केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया था. विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता के नाम का प्रस्ताव प्रवेश वर्मा ने रखा. आशीष सूद और विजेंद्र गुप्ता ने प्रस्ताव का समर्थन किया.
रेखा गुप्ता शालीमार बाग से जीतकर विधायक बनी हैं. उन्होंने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार बंदना कुमारी को 29595 वोट से हराया. रेखा गुप्ता को कुल 68200 वोट मिले और इस तरह से 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.
पार्टी की दिल्ली इकाई के कार्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक में हुई. इसमें बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज और मनोज तिवारी भी शामिल हुए. सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने रेखा गुप्ता के नाम पर अपनी सहमति जतायी. बैठक समाप्त होने के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मीडिया को बताया, शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता दिल्ली की नयी मुख्यमंत्री होंगी. पार्टी विधायक दल की बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से नेता चुना गया.
दिल्ली के रामलीला मैदान में नये मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को होगा. नये सीएम दोपहर 12:30 बजे शपथ लेंगे. समारोह की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्रिमंडल के सहयोगी और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे.
प्रधानमंत्री कार्यक्रम को लेकर भागलपुर DM से पदाधिकारियों को मिला टास्क