Delhi New CM: दिल्ली में शपथ लेने के साथ रेखा ‘राज’ की शुरूआत हो गयी है. रेखा गुप्ता दिल्ली की चाैथी महिला सीएम बनीं है. उन्होंने अबतक की नौवीं मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. प्रवेश वर्मा डिप्टी सीएम बने हैं.
Delhi New CM: दिल्ली में शपथ लेने के साथ रेखा ‘राज’ की शुरूआत हो गयी है. रेखा गुप्ता दिल्ली की चाैथी महिला सीएम बनीं है. उन्होंने अबतक की नौवीं मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. प्रवेश वर्मा डिप्टी सीएम सहित 6 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने नये सीएम को शपथ दिलाई. बीजेपी ने 27 सालों बाद दिल्ली में वापसी की है. इस वजह से जश्न का माहौल है. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहें.
रेखा गुप्ता से पहले आतिशी, शीला दीक्षित और सुषमा स्वराज दिल्ली की महिला सीएम रही हैं. रेखा गुप्ता शालीमार बाग से विधायक हैं.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
जानें, किन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
प्रवेश वर्मा डिप्टी सीएम सहित छह विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. इसमें पंकज सिंह, आशीष सूद, रवींद्र इंद्रराज, कपिल मिश्रा और मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम शामिल है. वहीं, बताया जाता है कि आज 20 फरवरी को देर शाम तक मंत्रालय और उनका पदभार भी सौंपा जा सकता है. बीजेपी ने सभी वर्गों को कैबिनेट में जगह दी है. पंकज सिंह बिहार के रहने वाले हैं.
दिल्ली के नये सीएम रेखा गुप्ता कौन हैं ?
रेखा गुप्ता दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) की पूर्व अध्यक्ष हैं. पहली बार विधायक निर्वाचित रेखा गुप्ता अब दिल्ली की सीएम हैं. वह मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज के बाद दिल्ली में भाजपा की चौथी मुख्यमंत्री बनी हैं. इसके साथ ही वह, वर्तमान में बीजेपी शासित किसी भी राज्य में एकमात्र महिला मुख्यमंत्री भी बन गई हैं. वह दिल्ली की दो बार पार्षद और मेयर भी रह चुकी हैं. उनके आरएसएस के साथ भी अच्छे संबंध बताए जाते हैं.
जानें, मंत्रियों के बारे में
प्रवेश वर्मा
प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. प्रवेश वर्मा जाट बिरादरी से आते हैं.
आशीष सूद
आशीष सूद पंजाबी समुदाय से आते हैं. वह पहली बार विधायक बने हैं.
मनजिंदर सिंह सिरसा
मनजिंदर सिंह सिरसा सिख समुदाय से हैं. राजौरी गार्डन सीट पर आप उम्मीदवार धनवंती चंदेला को 18 हजार वोटों से हराया था.
रविंदर सिंह इंद्राज
रविंदर सिंह इंद्राज बवाना विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक हैं. 50 साल के रविंद्र इंद्रराज बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भी हैं.
कपिल मिश्रा
कपिल मिश्रा पढ़ाई के समय से ही सामाजिक आंदोलनों से जुड़ गए थे. अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत में कपिल मिश्रा आप के सदस्य थे और 2015 में करावल नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे.
पंकज सिंह
पेशे से डेंटिस्ट पंकज कुमार के पास बिहार के बोधगया की मगध यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की डिग्री है. पंकज कुमार सिंह लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं. वे दिल्ली नगर निगम में भी कई जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं.