Delhi New CM: दिल्ली को आतिशी के रूप में तीसरी महिला मुख्यमंत्री मिलने वाली हैं. इससे पहले शीला दीक्षित और सुषमा स्वराज मुख्यमंत्री रह चुकी है. इसके बाद आम आदमी पार्टी की आतिशी इस पद पर अरविंद केजरीवाल की जगह लेंगी.
Delhi New CM: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आतिशी के नाम को मुख्यमंत्री के लिए प्रस्तावित किया. दिल्ली की मनोनित सीएम आतिशी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाए गए है. केंद्र सरकार ने अपनी सभी एजेंसियों को उनके पीछे लगा दिया है. दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना के आवास पर जाकर उन्होंने अपना इस्तीफा दिया. आप नेता गोपाल राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा आतिशी को नए सीएम बनाने का हमने एलजी के सामने दावा पेश किया है.
आतिशी के नाम का प्रस्ताव
आप नेता गोपाल राय ने कहा कि हमने उपराज्यपाल से शपथ ग्रहण की तारीख तय करने की मांग भी की है. मंगलवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों की बैठक में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा था. इस प्रस्ताव को सभी आप विधायकों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया. इसके बाद केजरीवाल ने दिल्ली के एलजी के आवास जाकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया.
अरविंद केजरीवाल को गलत इरादे से गिरफ्तार किया गया : आतिशी
आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को गलत इरादे से गिरफ्तार किया गया. वहीं एलजी विनय सक्सैना से मुलाकात के बाद आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की ओर से लिया गया फैसला दुनिया के लोकतांत्रिक इतिहास में अपनी तरह का एक अलग फैसला है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला उनके लिए काफी नहीं है, वह दिल्ली के लोगों का फैसला जानना चाहते हैं. आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सीएम की कुर्सी तभी बैठेंगे जब दिल्ली की जनता कहेगी कि वह ईमानदार हैं. दिल्ली की मनोनित सीएम आतिशी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाए गए है.
ये भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, आतिशी के हाथों में अब दिल्ली की कमान
आतिशी सबसे कम उम्र की बनेंगी सीएम
आतिशी सबसे कम उम्र की मुख्यमंत्री होंगी. पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी के बाद देश की दूसरी मौजूदा महिला मुख्यमंत्री होंगी. बता दें, कांग्रेस नेता शीला दीक्षित 60 साल की आयु में दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी थीं, जबकि बीजेपी नेता सुषमा स्वराज 46 साल की उम्र में सीएम पद पर बैठी थीं. वहीं, आतिशी महज 43 साल की उम्र में दिल्ली की सीएम बनने जा रही है. आतिशी फिलहाल दिल्ली मंत्रिमंडल में सबसे अधिक विभागों की जिम्मेदारी संभाल रही हैं.