Congress releases second list: कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जो दूसरी सूची जारी की है, 26 उम्मीदवारों की सूची यहां देखें.
Delhi Elections 2025 Congress releases second list : कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मंगलवार को देर रात दूसरी सूची जारी की है. यह 26 उम्मीदवारों की सूची है.कांग्रेस ने CEC की बैठक के कुछ घंटे बाद उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई. चुनाव अगले साल फरवरी की शुरुआत में होने की संभावना है. इस सूची में एक प्रमुख नाम दिल्ली नगर निगम के पूर्व महापौर फरहाद सूरी की है. कांग्रेस ने जंगपुरा से पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है. पूर्व मंत्री आसिम अहमद खान को मटिया महल और पूर्व विधायक देवेंद्र सहरावत को बिजवासन से टिकट दिया गया है. ये दोनों आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं.
इससे पहले कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 12 दिसंबर को पहली सूची जारी की थी. पहली सूची 21 उम्मीदवारों की है, जिसमें सबसे प्रमुख नाम पूर्व सांसद संदीप दीक्षित का था. उन्होंने नयी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया गया है. वह पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देंगे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव के लिए आप ने जारी की 38 उम्मीदवारों की लिस्ट, अरविंद केजरीवाल और आतिशी का भी है नाम