Delhi Election Results 2025 Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज नेता हार गये हैं. कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. बीजेपी की सरकार बन गयी है. भारतीय जनता पार्टी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा, ‘जनशक्ति सर्वोपरि है. विकास जीतता है, सुशासन की जीत होती है. दिल्ली की 70 में से 48 सीटें जीतकर भाजपा 27 साल बाद सरकार बनाने जा रही है.
मनीष सिसोदिया के बाद अरविंद केजरीवाल भी चुनाव हार गये हैं. उनकी पार्टी 22 सीटों पर सिमट गयी है. दिल्ली की 70 में से 48 सीटें जीतकर भाजपा 27 साल बाद सरकार बनाने जा रही है. इधर, कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया. दिल्ली इलेक्शन रिजल्ट का हर अपडेट जानने के लिए hellocities24.com के LIVE Updates में बने रहें.
लाइव अपडेट