Delhi Election 2025: पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कल से चुनावी बिगुल फूंकेंगे.
Delhi Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी, शुक्रवार को दिल्ली के लोगों के लिए करोड़ों की योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं.पीएम का कार्यक्रम रोहिणी के जापानी पार्क में होगा. इसमें दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक सकते हैं. पीएम मोदी रोहिणी के जापानी पार्क में एक सभा को संबोधित करने वाले हैं. इस रैली के माध्यम से पीएम मोदी दिल्लीवासियों को 4500 करोड़ से अधिक की बड़ी सौगात दे सकते हैं. इसके बाद पीएम मोदी का 5 जनवरी काे दिल्ली के पूर्वी इलाके में भी एक कार्यक्रम निर्धारित है.
झुग्गीवासियों को सौगात में मिलेगी फ्लैट की चाबी
दिल्ली के झुग्गीवासियों को कल बड़ी सौगात मिलने वाली है. डीडीए द्वारा निर्मित वजीरपुर में 1645 फ्लैट की चाबी झुग्गीवासियों को सौंपेंगे. माना जा रहा है कि बीजेपी इस सौगात को चुनाव में भुना सकती है.
सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखेंगे
पीएम मोदी 3 जनवरी को पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली में दिल्ली यूनिवर्सिटी के दो नए परिसर के साथ साथ सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा पीएम दिल्ली मेट्रो के फेज 4 में रीठाल नरेला कुंडली लाइन का भी शिलान्यास करेंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी है.
नये अकादमिक भवन का होगा निर्माण
द्वारका सेक्टर 22 में बनने वाले पश्चिमी परिसर के पहले चरण में 107 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से नए अकादमिक भवन का निर्माण होगा. इस प्रोजेक्ट के 19434.28 वर्ग मीटर निर्मित क्षेत्र में 42 क्लास रूम, दो मूट कोर्ट, डिजिटल लाइब्रेरी, कांफ्रेंस रूम, फैकल्टी रूम, कैफेटेरिया, छात्र एवं छात्राओं के कामन रूम और सेमिनार हाल सहित अनेकों अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
एक कॉलेज का निर्माण किया जाएगा
पश्चिमी परिसर से मात्र पांच मिनट की दूरी पर रोशनपुरा, नजफगढ़ में यूईआर हाईवे के एकदम नजदीक वीर सावरकर के नाम पर एक कॉलेज का निर्माण किया जाएगा.