Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी(AAP) को उनके ही 07 विधायकों ने बड़ा झटका दिया है. वे सभी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया हैं.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी(AAP) को उनके ही 07 विधायकों ने बड़ा झटका दिया है. वे सभी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया हैं. सभी ने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से एक साथ इस्तीफा दिया है. बताया जा रहा है सभी विधायक टिकट कटने से नाराज थे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इन विधायकों ने दिया इस्तीफा
- त्रिलोकपुरी – रोहित मेहरौलीय
- कस्तूरबा नगर- मदन लाल
- जनकपुरी – राजेश ऋषि
- पालम – भावना गौड़
- महरौली – नरेश यादव
- बिजवासन – भूपेन्द्र सिंह जून
- आदर्श नगर – पवन शर्मा
टिकट कटने से नाराज थे सभी
Aam Aadmi Party MLA from Trilokpuri Rohit Mehraulia, MLA from Kasturba Nagar Madan Lal, MLA from Janakpuri Rajesh Rishi, MLA from Palam Bhavna Gaur resigned from the party
— ANI (@ANI) January 31, 2025
The party did not give tickets to them this time.#DelhiElection2025 pic.twitter.com/tlrl2tdmNx
दिल्ली में चुनाव होने में सिर्फ 5 दिन बचे हैं. ऐसे में विधायकों का पार्टी छोड़ना विधानसभा इलाकों में आम आदमी पार्टी के लिए भारी भी पड़ सकता है. बताया जा रहा है कि सभी सात विधायक टिकट काटने से नाराज थे. थोड़ी देर पहले ही नरेश यादव ने पार्टी छोड़ी थी लेकिन अब और विधायकों ने भी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
पार्टी पर लगाया कई गंभीर आरोप
पार्टी की दुर्दशा देखकर मन बहुत दुखी है” यह बयान तब आया है जब चुनाव में बस कुछ ही दिन बचे हैं. दिल्ली के आदर्श नगर से विधायक पवन शर्मा ने पत्र जारी करके लिखा है. उन्होंने यह भी लिखा है कि, ‘आम आदमी पार्टी अपनी ईमानदार वाली राजनीति से भटक चुकी है, इसलिए मैं पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.