28.1 C
Delhi
Thursday, September 18, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Delhi Building Collapsed: दिल्ली के इस इलाके में मकान ढहने से 11 लोगों की मौत, CM ने दिए जांच के आदेश

Delhi Building Collapsed: दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में 20 साल पुरानी चार मंजिला इमारत के ढहने से भूकंप की तरह इलाका थर्रा गया. घटना शनिवार दोपहर करीब तीन बजे की है. इस घटना में अबतक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जाता है कि इस भयावह हादसे में मरने वाले 11 लोगों में से आठ एक ही परिवार के थे.

- Advertisement -

Delhi Building Collapsed: दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में चार मंजिला मकान के ढहने से भूकंप की तरह इलाका थर्रा गया. मकान 20 साल पुराना था. घटना शनिवार दोपहर करीब तीन बजे की है. इस घटना में अबतक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. इस भयावह हादसे में मरने वाले 11 लोगों में से आठ एक ही परिवार के थे. मृतकों में तीन महिलाएं हैं, जबकि चार बच्चों की भी इस हादसे में मौत हो गई. रिपोर्ट के अनुसार, इस दुर्घटना में 11 अन्य लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. घायलों में से छह को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि पांच का अभी भी इलाज चल रहा है. मलबे के नीचे बचे हुए लोगों की तलाश के लिए घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है. हालात ऐसी रही कि कई आखें हैं जो मलबे में अपनों को ढ‍ूंढ रही हैं.

दिल्ली की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इमारत ढहने की क्या रही वजह

पुलिस सूत्रों की मानें तो हो सकता है कि ग्राउंड फ्लोर पर दो-तीन दुकानों में हो रहे निर्माण कार्य के कारण इमारत ढह गई हो. जबकि स्थानीय लोगों ने भी कहा कि नयी दुकान पर निर्माण कार्य के कारण यह इमारत ढह गई होगी. एक अन्य स्थानीय सलीम अली ने कहा, “सीवर का गंदा पानी वर्षों से इमारतों की दीवारों में रिस रहा है. समय के साथ नमी के कारण ढांचे कमजोर होने से दीवारों में दरारें आ गई हैं.”

पुलिस को भी शक है कि ग्राउंड फ्लोर पर दो से तीन दुकानों में चल रहे निर्माण कार्य की वजह से यह हादसा हुआ. स्थानीय लोगों ने इस घटना को पास की एक दुकान में चल रहे नए निर्माण कार्य से भी जोड़ा और आसपास की इमारतों की संरचनात्मक अखंडता पर आशंका जताई.

लगभग 20 साल पुरानी थी इमारत

दिल्ली नगर निगम (MCD) ने एक बयान में कहा कि यह इमारत लगभग 20 साल पुरानी थी. आसपास की इमारतों में रहने वाले निवासियों ने भी झटके महसूस किए और कहा कि यह भूकंप जैसा था और नीचे की मंजिल हिल रही थी. ढह चुकी इमारत के बगल में रहने वाले शिव विहार निवासी रायन ने कहा, “ऐसा लगा जैसे हमारे घर से कुछ टकराया हो लेकिन जब हमने बाहर देखा तो पास की पूरी इमारत मलबे में तब्दील हो चुकी थी.”

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जांच का दिया आदेश

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इमारत ढहने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं और घटना पर दुख जताया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ‘एक्स’ पर कहा, “मुस्तफाबाद में इमारत ढहने की घटना से बहुत दुख हुआ. घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.” गुप्ता ने कहा, “इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें तथा शोकाकुल परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
28 ° C
28 °
28 °
94 %
0kmh
75 %
Wed
28 °
Thu
33 °
Fri
29 °
Sat
33 °
Sun
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें