Delhi Bomb Threats: दिल्ली के डीपीएस आरके पुरम, पश्चिम विहार स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल समेत 40 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.
Delhi Bomb Threats: दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बम की धमकी दिल्ली के फेमस डीपीएस आरके पूरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल को भी मिली है. स्कूलों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है, जिसके बाद स्कूलों ने बच्चों को वापस घर भेज दिया गया है. बम विस्फोट करने की मिली धमकी के बाद पुलिस हरकत में आई है और जांच में जुट गई है. दिल्ली पुलिस के अनुसार, मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल समेत कई स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद स्कूल प्रशासन ने बच्चों को उनके घर वापस भेज दिया है.मामले की जानकारी फायर और पुलिस को दी गई है, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच कर रही है.
#WATCH | Delhi | Visuals from outside of DPS RK Puram - one of the two schools that receive bomb threats, via e-mail, today morning pic.twitter.com/sQMOPh4opI
— ANI (@ANI) December 9, 2024
E-Mail में क्या लिखा है?
दिल्ली पुलिस के अनुसार धमकी देने वाले ने ई-मेल में लिखा, “मैंने (स्कूल) इमारतों के अंदर कई बम लगाए हैं. बम छोटे हैं और बहुत अच्छी तरह से छिपाए गए हैं. इससे इमारत को ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन बमों के फटने से कई लोग घायल हो जाएंगे. अगर मुझे 30,000 डॉलर नहीं मिले तो मैं बम विस्फोट कर दूंगा.
DPS, GD गोयनका समेत दिल्ली के 40 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल, मांगे 30 हजार डॉलर, खाली कराए गए स्कूल, बच्चे भेजे गए वापस
— Zee News (@ZeeNews) December 9, 2024
👉दिल्ली के दो प्रमुख स्कूलों में समेत 40 स्कूलों में बम धमाके की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. डीपीएस आरके पुरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल को धमकी भरा… pic.twitter.com/cc5dErvU7o
एक्शन में आई पुलिस
स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस एक्शन में आ गई है. मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. अग्निशमन विभाग के कर्मचारी भी स्कूल पहुंच गए हैं और जांच में जुट गए हैं.
रोहिणी में स्कूल के पास धमका हुआ था
दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में 20 अक्टूबर को एक सीआरपीएफ स्कूल की दीवार में एक तेज विस्फोट हुआ था, जिससे आसपास की दुकानें और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और इमारत की दीवार में भी एक छेद हो गया था, हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं थी. एक खालिस्तानी समर्थक समूह ने टेलीग्राम पर विस्फोट की जिम्मेदारी ली था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया ऐप से संपर्क किया और पोस्ट की उत्पत्ति वाले चैनल के बारे में जानकारी मांगी.