Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 38 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने 38 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. यह चौथी लिस्ट है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी महीने में कराए जाने की संभावना है. आप ने सभी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है जिसमें कई नए चेहरे भी शामिल हैं. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अपनी पारंपरिक नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे तो सीएम आतिशी कालकाजी से मैदान में होंगी. मंत्री सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश और गोपाल राय बाबरपुर से प्रत्याशी बनाए गए हैं.
Here is our fourth and final list for upcoming Delhi Elections ‼️
— AAP (@AamAadmiParty) December 15, 2024
Congratulations to all the candidates 🎉
फिर लायेंगे केजरीवाल 🔥💯 pic.twitter.com/YVgypI9mR9
आप पार्टी की आखिरी सूची में ज्यादातर नाम वे हैं, जिन्होंने 2020 का विधानसभा चुनाव जीता था यानी इसने निवर्तमान विधायकों को दोबारा टिकट दिया है. जबकि, सीएम आतिशी कैबिनेट के मंत्रियों सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन, गोपाल राय और मुकेश कुमार अहलावत का टिकट दोहराया गया है. इसके अलावा आप ने पार्टी के बड़े चेहरों में से सोमनाथ भारती, दुर्गेश पाठक और अमानातुल्ला खान पर भी भरोसा जताया गया है.
इसके अलावा, सत्येन्द्र कुमार जैन शकूर बस्ती से, रघुविंदर शौकीन नांगलोई जाट से आप उम्मीदवार होंगे. सोम दत्त सदर बाजार से और इमरान हुसैन बल्लीमारान से चुनाव लड़ेंगे.
दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने की संभावना
दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी महीने के पहले या दूसरे सप्ताह में वोटिंग हो सकती है. हालांकि अभी इस पर चुनाव आयोग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
AAP की आखिरी सूची: इन्हें मिला मौका
बुराड़ी – संजीव झा
बादली – अजेश यादव
रिठाला – मोहिंदर गोयल
बवाना- जय भगवान
सुल्तानपुर माजरा- मुकेश कुमार अहलावत
नांगलोई जाट – रघुविंदर शौकीन
शालीमार बाग – बंदना कुमारी
शकुर बस्ती – सत्येंद्र जैन
त्रिनगर – प्रीति तोमर
वजीरपुर- राजेश गुप्ता
मॉडल टाउन- अकिलेश पति त्रिपाठी
सदर बाजार – सोम दत्त
मटियाला महल – शोएब इकबाल
बल्लीमारन – इमरान हुसैन
करोल बाग – विशेष रवि
मोती नगर – शिव चरण गोयल
राजौरी गार्डन – धनवती चंदेला
हरि नगर- राज कुमारी ढिल्लों
तिलक नगर – जरनैल सिंह
विकासपुरी – महिंदर यादव
उत्तम नगर – पोश बाल्यान
द्वारका – विनय मिश्रा
दिल्ली कैंट – वीरेंद्र सिंह काडियान
राजेंद्र नगर – दुर्गेश पाठक
नई दिल्ली- अरविंद केजरीवाल
कस्तुरबा नगर – रमेश पहलवान
मालवीय नगर – सोमनाथ भारती
महरौली- नरेश यादव
अंबेडकर नगर – अजय दत्त
संगम विहार – दिनेश मोहनिया
ग्रेटर कैलाश – सौरभ भारद्वाज
कालकाजी – आतिशी
तुगलकाबाद – सही राम
ओखला – अमानातुल्ला खान
कोंडली – कुलदीप कुमार
बाबरपुर – गोपाल राय
गोकुलपुर – सुरेंद्र कुमार