पॉलिटिक्स

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव, जीत की जताई उम्मीद

Published by
By HelloCities24
Share

Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वो नई दिल्ली विधानसभी सीट से चुनाव लड़ेंगे. 

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखें पास आती जा रही है.ऐसे में चुनाव जीतने के लिए आम आदमी पार्टी युद्ध स्तर पर लग गयी है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि वो और सीएम आतिशी किस सीट से चुनाव लड़ेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सीएम आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. यह बातें उन्होंने न्यूज चैनल आजतक से बातचीत में कही हैं. यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी जल्द ही अन्य सीटों की घोषणा कर देगी.

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली के लोगों के लिए काम करते हैं. हमें चुनाव में जनता का साथ जरूर मिलेगा. इस बार भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत होगी.

तीन वादे अब तक पूरा नहीं कर पाया हूं: केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि तीन वादे अब तक पूरा नहीं कर पाया हूं. पहला है यमुना की सफाई का काम, दूसरा है हर घर में नल से साफ पानी आएगा. तीसरा है दिल्ली की सड़कों को यूरोप की सड़कों की तरह शानदार करना. हालांकि उन्होंने इसकी वजह भी बताई. उन्होने कहा कि सरकार बनी तो दिल्ली के लोगों से किए काम पूरे होंगे.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज