22.1 C
Delhi
Wednesday, October 29, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Delhi Artificial Rain: दिल्ली में कृत्रिम बारिश से साफ होगी हवा, पहला ट्रायल सफल

Delhi Artificial Rain: दिल्ली में वायु प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए सरकार ने कृत्रिम बारिश की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. आईआईटी-कानपुर के सहयोग से राष्ट्रीय राजधानी में क्लाउड सीडिंग का पहला ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा किया गया. आने वाले दिनों में ऐसे कई और परीक्षण किए जाएंगे, जिनसे बारिश की संभावना बढ़ेगी.

Delhi Artificial Rain: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि आईआईटी-कानपुर की टीम के सहयोग से मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में कृत्रिम वर्षा की शुरुआत करते हुए क्लाउड सीडिंग का पहला ट्रायल किया गया. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे कई और प्रयोग किए जाएंगे.

आधे घंटे की प्रक्रिया में 8 झोंकों में छिड़काव

कानपुर से उड़ान भरने वाले सेसना विमान ने बुराड़ी, उत्तरी करोल बाग और मयूर विहार के ऊपर बादलों पर रसायनों का छिड़काव किया. यह प्रक्रिया करीब आधे घंटे तक चली. हर झोंके में 2 से 2.5 किलो रसायन छोड़ा गया, जिसकी अवधि दो से ढाई मिनट रही. सिरसा ने बताया कि उस समय बादलों में 15 से 20 प्रतिशत आर्द्रता मौजूद थी और कुल 17 से 18 मिनट तक प्रभावी छिड़काव हुआ.

अभी भारी बारिश की संभावना नहीं

आईआईटी-कानपुर के विशेषज्ञों के अनुसार रसायन छोड़ने के 15 मिनट से चार घंटे के भीतर हल्की बारिश होने की उम्मीद रहती है, हालांकि कम नमी के कारण भारी वर्षा की संभावना कम है. बाहरी दिल्ली में दूसरा ट्रायल भी मंगलवार को पूरा कर लिया गया.

अगले चरण में 9-10 और प्रयोग होंगे

मंत्री सिरसा ने कहा कि हवा की दिशा उत्तर की ओर रहने के चलते उन्हीं इलाकों को टारगेट किया जा रहा है. उनका कहना है कि यह कदम वायु प्रदूषण घटाने के उद्देश्य से उठाया गया है और सफलता मिली तो फरवरी तक दीर्घकालिक रणनीति लागू की जाएगी, जिससे देश में पहली बार वैज्ञानिक तरीके से प्रदूषण कम करने का प्रयास साधा जाएगा.

पहली उड़ान 4,000 फीट, दूसरी 6,000 फीट की ऊंचाई पर

इसे भी पढ़ें-चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन, पीएम मोदी बोले— छठी मैया की कृपा से जीवन रहे आलोकित

पहले फेज में 4,000 फीट की ऊंचाई से छह झोंकों में रसायन छोड़ा गया. दोपहर 3:55 बजे दूसरी उड़ान भरी गई, जिसमें 5,000-6,000 फीट की ऊंचाई से आठ झोंकों का छिड़काव किया गया.

क्लाउड सीडिंग पर 3.21 करोड़ रुपये की लागत

इस परियोजना के लिए डीजीसीए समेत 10 से अधिक केंद्रीय और राज्य एजेंसियों से मंजूरी ली गई है, जिनमें रक्षा, गृह और पर्यावरण मंत्रालय भी शामिल हैं. दिल्ली कैबिनेट ने 7 मई को पांच परीक्षणों के लिए 3.21 करोड़ रुपये मंजूर किए थे, लेकिन मौसम की बाधाओं के चलते इनका कार्यक्रम कई बार आगे बढ़ाना पड़ा.

विशेषज्ञों की चेतावनी

पर्यावरणविदों का मानना है कि कृत्रिम बारिश से वायु गुणवत्ता में थोड़े समय के लिए सुधार संभव है, हालांकि यह कदम दिल्ली की प्रदूषण समस्या की जड़ों पर असर नहीं डाल पाएगा.

इसे भी पढ़ें-

IPO बंपर सीजन; इन 4 कंपनियों में निवेश कर सकते हैं और बढ़ा सकते हैं कमाई

शिल्पा शेट्टी का रेस्टोरेंट; रातभर की कमाई जानकर रह जाएंगे हैरान

सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दाम में हल्का उतार-चढ़ाव, जानें ताजा रेट

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
27 ° C
27 °
27 °
89 %
2.6kmh
75 %
Tue
27 °
Wed
26 °
Thu
25 °
Fri
26 °
Sat
22 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here